logo-image
लोकसभा चुनाव

यूपी चुनाव: गायत्री प्रजापति पर तेज हुई सियासत, शाह ने कहा बीजेपी की सरकार बनी तो पाताल से भी खोज निकालेंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता गायत्री प्रजापति को लेकर सियासत तेज हो गई है।

Updated on: 03 Mar 2017, 09:01 PM

highlights

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठें और सातवें चरण के पहले गायत्री प्रजापति को लेकर सपा और बीजेपी आमने-सामने
  • बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने अखिलेश यादव पर गायत्री प्रजापति को बचाने का लगाया आरोप
  • अखिलेश का शाह और मोदी पर जवाबी पलटवार, कहा बयानबाजी के बजाए अभी तक किए गए विकास कार्यों के बारे में बात करें 

New Delhi:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता गायत्री प्रजापति को लेकर सियासत तेज हो गई है। गायत्री प्रजापति को लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के प्रेसिडेंट अमित शाह ने अखिलेश सरकार को निशाना बनाते हुए उन्हें लाचार मुख्यमंत्री करार दिया था, जिसके बाद अखिलेश ने अमित शाह पर पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है और न्याय मिलेगा।' सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गैंगरेप के मामले में प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद वह फरार हो गए हैं। पुलिस ने प्रजापति की गिरफ्तारी के खिलाफ कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई।

और पढ़ें:रेप के आरोप में फंसे यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति के विदेश भागने की आशंका, पुलिस ने एयरपोर्ट पर जारी किया अलर्ट

अखिलेश सरकार पर गायत्री प्रजापति को बचाने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा था, 'शासन में रहने वालों की जिम्मेदारी है कि गुनाहगारों को पकड़ना। उसकी जगह लाचारी के साथ यूपी के सीएम कहते हैं कि गायत्री प्रजापति सरेंडर कर दें।'

शाह ने कहा, 'अखिलेश सरकार को 11 मार्च से पहले गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करना चाहिए। नहीं करते तो बीजेपी सरकार बनते ही पाताल से भी प्रजापति को खोज लाया जाएगा।'

इस बीच गायत्री प्रजापति के देश छोड़कर भागने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट्स को इत्तिला दे दी है। अखिलेश ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने कहा 'प्रधानमंत्री ने हार्वर्ड या हार्ड वर्क की बात की है, लेकिन हम पूछते हैं कि आपने अगर कोई काम किया है तो बता दो।'

पूर्वांचल में चुनाव से पहले बनारस में बीजेपी के बड़े नेताओं के जमावड़ा पर भी अखिलेश ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बनारस में बीजेपी के लोग कचौड़ी-पकौड़ी खा रहे हैं। मैं कहूंगा कि काले धन से ना खाएं बल्कि चेक से पेमेंट करें तो अच्छा होगा।'

छठे और सातवें चरण के विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जमे हुए हैं।

और पढ़ें: यूपी चुनाव: पूर्वांचल में क्या बीजेपी 2014 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी?, ध्रुवीकरण और जातीय गोलबंदी का होगा बोलबाला

प्रधानमंत्री मोदी के उत्तर प्रदेश में महिलाओं के असुरक्षित होने के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री का कोई भाषण महिला सुरक्षा के मुद्दे के बिना खत्म नहीं होता। लेकिन हम कहते हैं कि प्रधानमंत्री कच्छ की बेटियों के दुख के बारे में भी बात करें।

और पढ़ें: अरुणाचल जाएंगे दलाई लामा, तवांग की मांग पर चीन को भारत का जवाब