logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: 73 सीटों पर चुनाव खत्म, पांच बजे तक करीब 63 फीसदी मतदान

2014 लोकसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर दंगे ने यूपी की सियासत का रुख पलट दिया था।

Updated on: 11 Feb 2017, 06:51 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में 73 सीटों पर होने वाला विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 63 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण के चुनाव में एक करोड़ 17 लाख महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 60 लाख मतदाताओं ने कुल 839 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया। मतदान के लिये 26,823 केन्द्र बनाये गये थे। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा की सियासी जमीन खासा मजबूत रही है, लेकिन 2012 के चुनाव में यहां समाजवादी पार्टी ने भी अपने पंख फैलाए हैं। 2012 में दोनों ही पार्टियों को इन 73 सीटों में से 24-24 सीटें हासिल हुईं थीं, जबकि सपा 2007 में केवल पांच सीटों पर ही सिमट गई थी। 

ये भी पढ़ें: Live: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 73 सीटों पर मतदान शुरू, 839 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करीब 21 फीसदी दलित, 20 फीसदी मुस्लिम, 17 फीसदी जाट और 13 फीसदी यादव हैं। ब्राह्मण और ठाकुर वोट करीब 28 फीसदी है। जाट पर अजीत सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है। जबकि मायावती दलित-मुस्लिम समीकरण साधने की कोशिश कर चुकी हैं।

यूपी विधानसभा के 403 सीटों के लिए 8 मार्च तक सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस-सपा गठबंधन, बीजेपी और बीएसपी के बीच मुख्य मुकाबला है। 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। पिछले चुनावों में बसपा को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई मुद्दे हैं। मसलन महिलाओं के प्रति अपराधों का आंकड़ा यहां पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है, तो सांप्रदायिक दंगों का दंश भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने ही सबसे ज्यादा झेला है। जिसे ध्यान में रखते हुए वोटर वोट डाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: AIADMK में घमासान जारी, राज्यपाल ने शशिकला को सरकार बनाने के लिए नहीं आमंत्रित किए जाने की रिपोर्ट को किया खारिज

2014 लोकसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर दंगे ने यूपी की सियासत का रुख पलट दिया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से ही विधानसभा का द्वार खुलेगा।

इन-इन सीटों पर डाले गए वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में शामली जिले की कैराना, थाना भवन, शामली मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।

इसके अलावा बागपत जिले की छपरौली, बड़ौत व मेरठ जिले की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव: बिसाहड़ा में विकास नहीं, अखलाक है मुद्दा

गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर व गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा सीट पर भी पहले चरण के तहत ही मतदान हुआ

इसके साथ ही, हापुड़ की धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर की सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा के साथ ही अलीगढ़ जिले की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास विधानसभा सीटों पर भी पहले चरण का मतदान हुआ

मथुरा जिले की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव व हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव व आगरा जिले की एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान हुआ

ये भी पढ़ें- उप्र विधानसभा चुनाव: पहले चरण के शुरुआती दो घंटों में 11 प्रतिशत मतदान

फिरोजाबाद की टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज व एटा जिले की अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर कासगंज जिले की कासगंज, अमनपुर, पटियाली सीट पर पहले चरण के दौरान मतदान हुआ

लाइव अपडेट्स:-
6:00: खत्म हुआ चुनाव, करीब 63 फीसदी हुआ मतदान

03: 00  बजे मुजफ्फरपुर में 54 प्रतिशत, मेरठ में 54 प्रतिशत, अलीगढ़ में 52.71 प्रतिशत, शामली में 52 प्रतिशत और फिरोजाबाद में 52 प्रतिशत मतदान हुआ

01:45 उत्तरप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.43 प्रतिशत मतदान हुआ 

01:3पहले चरण में दोपहर 12 बजे तक 30.0 प्रतिशत मतदान हुआ 

12:06 पहले चरण में सुबह 11 बजे तक यूपी में 24.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

11:40 जिनको जनता आज़मा चुकी है, उसको जनता फिर नहीं आज़माएगी। यूपी में बीएसपी की सरकार पूर्ण बहुमत की बनने वाली है।- मायावती

11:25 केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुज़फ़्फरनगर में अपना वोट डाला 

10:20 मेरठ के सरधना से BJP प्रत्याशी संगीत सोम के भाई गगन सोम को पोलिंग बूथ में पिस्तौल ले जाने पर पुलिस ने हिरासत में लिया।

10:19 आगरा में 10.5 प्रतिशत, अलीगढ़ में 9.71 प्रतिशत, बागपत में 12.67 प्रतिशत, बुलंदशहर में 11.57 प्रतिशत, एटा में 11.75 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 8.50 प्रतिशत, नोएडा में 7.67 प्रतिशत, गाजियाबाद में 10.86 प्रतिशत, हापुड़ में 10.17 प्रतिशत और हाथरस में 9.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

10:10 सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में 10.56% मतदान दर्ज किया गया।

9:35 सुबह 9 बजे तक मुज़फ़्फ़र नगर में 15% वोटिंग हुई

9:30 सुबह 9 बजे तक अलीगढ़ में 10.5% और बुलंदशहर में 12% वोटिंग हुई है।ॉ

9:08 मेरठ में बीजेपी विधायक और सरधाना के उम्मीदवार संगीत सोम ने किया मतदान

8:35 बाग़पत: बड़ौत में वोटरों को इलेक्शन कमीशन की तरफ से गुलाब दिया जा रहा है।

8.29 पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और बड़ी तादाद में वोट करें।

 

7:40 मथुरा में गोवर्धन के बूथ नम्बर 42 पर और बाग़पत में बूथ नम्बर 119 और 120 पर ईवीएम की ख़राबी की वजह से मतदान रुका

7:06 बजे: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

7:05 बजे: 73 सीटों पर मतदान शुरू, 839 उम्मीदर हैं मैदान में

नोएडा सेक्टर 15ए में भी मतदान शुरु हो गया है।

यूपी के बिसहाड़ा में वोट डालने के लिए काफी संख्या में लोगों ने आना शुरु कर दिया है। 

पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 जनवरी को जारी हुई थी, जबकि प्रत्याशियों ने 24 जनवरी तक अपना नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच 25 जनवरी तक पूरी हुई थी।

ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ें- यूपी चुनाव 2017