रात में मेट्रो आख‍िर क्‍यों हो जाती हैं बंद जबक‍ि भारतीय रेल चलती रहती है... कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

द‍िल्‍ली मेट्रो ट्रेन द‍िन भर तो दौड़ती रहती है लेक‍िन रात में आख‍िर पूरी तरह बंद हो जाती है. इसकी वजह बहुत ही चौंकाने वाली है और यह सबके जानने वाली बात है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
metro train

रात में मेट्रो आख‍िर बंद क्‍यों हो जाती हैं जबक‍ि भारतीय रेल चलती रहती है...कारण जानकर चौंक जाएंगे आप Photograph: (Social Media )

भारतीय रेल की सेवा 24 घंटे चलती रहती है ज‍िसमें लाखों यात्री रोजाना सफर करते हैं. लेक‍िन आपने कभी सोचा है क‍ि मेट्रो ट्रेन आख‍िर रात में क्‍यों बंद हो जाती है. ऐसा क्‍या है क‍ि यात्री तो रात में भी चलते ही हैं लेक‍िन मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से बंद हो जाती है. इसका कारण बहुत ही स्‍पष्ट होता है.३ आइये जानते हैं इस बात का द‍िलचस्‍प कारण.

Advertisment

दरअसल, इसका कारण है क‍ि रात के समय मेट्रो ट्रेन के मेंटेनेंस का काम रोजाना होता है. यह इसल‍िए होता है क्‍योंक‍ि मेट्रो ट्रेन एक द‍िन में कई चक्‍कर लगाती है. द‍िन में तो मेट्रो ट्रेन यात्र‍ियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती रहती है लेक‍िन रात में सभी मेट्रो ट्रेन वर्कशॉप में चली जाती है जहां रोज उसका मेंटेनेंस बहुत बारीकी से होता है क‍ि कहीं चलने के दौरान कोई हादसा न हो जाए. इसके अलावा रेलवे ट्रैक का भी बारीकी से परीक्षण होता है.

यह भी पढ़ें: क्‍या द‍िल्‍ली मेट्रो का ऑनलाइन ट‍िकट होता है कैंसिल ? जानें न‍ियम

रात में होता है मेंटेनेंस 

यही कारण है क‍ि मेट्रो ट्रेन की टाइम‍िंग सुबह 5.30 बजे से रात 11 से साढ़े 11 के बीच होती है. इसके बाद मेट्रो ट्रेन वर्कशॉप में पहुंचती है या फ‍िर स्‍टेशन पर खड़ी होती है जहां उसका मेंटेनेंस होता है. इस दौरान सभी मेट्रो स्‍टेशन आम पब्‍ल‍िक के ल‍िए बंद ही रहते हैं. 


यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा

मेट्रो ट्रेन के जरूरी आंकड़े 

बता दें क‍ि दिल्ली मेट्रो का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) करता है और यह केंद्र और राज्य का संयुक्त उद्यम है. दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें दक्षिण कोरिया की कंपनी रोटेम ने बनाई हैं. ट्रेनों को 10 रंगों में बांटा गया है जो लाइनों की संख्या बताती है. दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों की संख्या 256 है और मेट्रो ट्रेन के नेटवर्क की लंबाई करीब 392.44 किलोमीटर है. यह ट्रेनें सुबह 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक चलती हैं.

latest utility news today Utility News dmrc utility hindi news trending utility news utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news Metro train Latest Utility News utility news in hindi Utilities metro train timings utility latest news Metro Train News Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni Delhi Metro train Metro train fare Delhi Metro Train services
      
Advertisment