क्‍या द‍िल्‍ली मेट्रो का ऑनलाइन ट‍िकट होता है कैंसिल ? जानें न‍ियम

अभी कुछ समय पहले से ऑनलाइन ट‍िकट की भी सुव‍िधा म‍िलने लगी है लेक‍िन हमें ऐसा लगता है क‍ि ऑनलाइन ट‍िकट बुक करने के बाद यद‍ि हमने सफर नहीं क‍िया तो हमारा ट‍िकट बेकार हो जाएगा. लेक‍िन ऐसा नहीं है.  आइये जानते हैं कैसे?

अभी कुछ समय पहले से ऑनलाइन ट‍िकट की भी सुव‍िधा म‍िलने लगी है लेक‍िन हमें ऐसा लगता है क‍ि ऑनलाइन ट‍िकट बुक करने के बाद यद‍ि हमने सफर नहीं क‍िया तो हमारा ट‍िकट बेकार हो जाएगा. लेक‍िन ऐसा नहीं है.  आइये जानते हैं कैसे?

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
online ticket

क्‍या द‍िल्‍ली मेट्रो के ऑनलाइन ट‍िकट को कैंसिल भी क‍िया जा सकता है? जानें न‍ियम Photograph: (Social Media )

Utilities News: द‍िल्‍ली मेट्रो में समय-समय पर यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए नई-नई चीजें होती हैं. मेट्रो स्‍टेशन पर लगती लंबी लाइन से बचने के ल‍िए द‍िल्‍ली मेट्रो ने यात्र‍ियों के ल‍िए ऑनलाइन ट‍िकट की सुव‍िधा भी शुरू की हुई है. क्‍या आप जानते हैं क‍ि अब आप ऑनलाइन ट‍िकट भी कैंस‍िल करवा सकते हैं. तो हम आज इसी प्रोसेस को जानते हैं.

Advertisment

एक समय द‍िल्‍ली मेट्रो में सफर के ल‍िए टोकन लेकर यात्रा शुरू करनी होती थी. उसके साथ ही मेट्रो कार्ड की भी सुव‍िधा म‍िलती रही है. अभी कुछ समय पहले से ऑनलाइन ट‍िकट की भी सुव‍िधा म‍िलने लगी है लेक‍िन हमें ऐसा लगता है क‍ि ऑनलाइन ट‍िकट बुक करने के बाद यद‍ि हमने सफर नहीं क‍िया तो हमारा ट‍िकट बेकार हो जाएगा. लेक‍िन ऐसा नहीं है.  आइये जानते हैं कैसे?

यह भी पढ़ें: How to Open Petrol Pump: जानें पेट्रोल पंप खोलने का तरीका, इतने रुपये के निवेश की जरुरत, संचालक का पढ़ा-लिखा होना जरुरी

 ट्रेन की तरह द‍िल्‍ली मेट्रो में एडवांस ट‍िकट बुक‍िंग 

इस मामले में मेट्रो में भी एडवांस बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी, डीएमआरसी और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने एक साझा समझौता किया था. इस समझौते की तहत मेट्रो में भी आप ट्रेन की तरह एडवांस ट‍िकट बुक करा सकते हैं. ज‍िस द‍िन आपने ट‍िकट खरीदा है उससे दो द‍िन पहले और दो द‍िन बाद तक ट‍िकट वैल‍िड रहता है. अब यद‍ि क‍िसी वजह से आप इतने समय में यात्रा नहीं कर पाते हैं तो इसे कैंस‍िल भी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 12वीं, ग्रेजुएशन और पीजी के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है सरकार, आप इसके लिए ऐसे करें अपलाई

ऑनलाइन ट‍िकट कैंस‍िल करने का तरीका 

इस काम के ल‍िए आपको IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होता है. फिर इसके बाद आपको 'टिकट कैंसिल करें' का ऑप्शन चुनने के बाद 'काउंटर टिकट' ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है. इसके बाद आपको पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर, और कैप्चा जैसे जानकारी दर्ज करनी होती है. इसके बाद फिर कैंसिलेशन प्रोसेस को वेरिफाई करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. इस प्रोसेस को अपनाते ही आपकी टिकट कैंसिल हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today का विंटर ऑफर! दबंग शीतलहर को रखेंगे काबू में Warm Blankets For Winter, आ रहे 68% डिस्काउंट पर


यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा

IRCTC utility news in hindi Utility News utility Delhi Metro utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today Utility News Lates Delhi Metro App matlab ki baatutility news Utility News Headlines Utilities Utilities news Latest Utility utility newss how to book train through irctc Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment