health insurance claim: आख‍िर ज्‍यादातर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍यों हो जाते हैं र‍िजेक्‍ट? IRDAI की र‍िपोर्ट से मचा तहलका

IRDAI की र‍िपोर्ट ने हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा क‍िया है. र‍िपोर्ट में खुलासा हुआ है 71 फीसदी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम सेटल हुए हैं, बाकी के 29 फीसदी र‍िजेक्‍ट हो गए. आख‍िर इसके मायने क्‍या है?

IRDAI की र‍िपोर्ट ने हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा क‍िया है. र‍िपोर्ट में खुलासा हुआ है 71 फीसदी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम सेटल हुए हैं, बाकी के 29 फीसदी र‍िजेक्‍ट हो गए. आख‍िर इसके मायने क्‍या है?

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Why do most health insurance claims get rejected know the irdai details

health insurance claim: आख‍िर ज्‍यादातर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍यों हो जाते हैं र‍िजेक्‍ट? IRDAI की र‍िपोर्ट से मचा तहलका Photograph: (social media )

health insurance claim: इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की र‍िपोर्ट ने हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा क‍िया है. र‍िपोर्ट में खुलासा हुआ है 71 फीसदी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम सेटल हुए हैं, बाकी के 29 फीसदी र‍िजेक्‍ट हो गए. आख‍िर इसके मायने क्‍या हैं? 

Advertisment

भारत में बहुत से कंपन‍ियां हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, लोगों को प्रोवाइड कराती हैं ज‍िसका अलग-अलग प्‍लान होता है. हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के बाद कई हॉस्‍पिटल कैशलेस इलाज की सुव‍िधा ले सकते हैं. इंश्योरेंस कंपनी का जिस अस्पताल में टाई अप होता है आमतौर पर  वहां कैशलेस इलाज की सुविधा मिल जाती है.

ये भी पढ़ें: UPI: एक यूपीआई से करना है कई लोगों को ट्रांजेक्‍शन, तो अपना सकते हैं ये तरीका

29 फीसदी क्‍लेम हो गए र‍िजेक्‍ट 

अब इसमें बड़ा पेंच तब फंसता है जब कैशलेस इलाज नहीं म‍िलता और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस होने के बावजूद आपको अपना पैसा लगाकर इलाज कराना होता है. बाद में आप मेडिकल रीइंबर्समेंट लेकर पैसा वापस लेते हैं. इसी मामले में इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ  इंडिया (IRDAI) ने साल 2024 में इंश्योरेंस को लेकर डाटा जारी करते हुए बताया क‍ि इस साल सिर्फ 71 फीसदी हेल्थ इंश्योरेंस के क्लेम ही सेटल हुए हैं. बाकी के सारे क्लेम रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Aadhaar: हर 12 ड‍िज‍िट वाला नहीं आधार नंबर, चेक करने का आसान तरीका

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम र‍िजेक्‍ट होने का बड़ा कारण 

इस मामले में बता दें क‍ि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट के कई कारण हो सकते हैं लेक‍िन सबसे बड़ा कारण होता है पॉलिसी में बताए गए खर्चों की लिमिट से ज्यादा खर्च करना. इस मामले में क्‍लेम र‍िजेक्‍ट हो जाता है.वहीं, अगर कोई बीमारी जो पॉल‍िसी में कवर नहीं है और उसका क्‍लेम क‍िया जाता है तो वह भी र‍िजेक्‍ट हो जाता है. अगर आपने फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर क्‍लेम लगाने की कोश‍िश की तो वह भी र‍िजेक्‍ट ही होता है . IRDAI की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में 3 करोड़ क्लेम किए गए जिनमें से 2 करोड़ 70 लाख क्लेम ही सेटल हुए. इस मामले में ओम्बड्समैन को क्‍लेम के मामले में 34 हजार से ज्यादा श‍िकायतें भी मिली हैं.

utility news in hindi Health Insurance Latest Health Insurance News utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today Health insurance tips New Health Insurance Rules Health Insurance Policy best health insurance for senior citizens Health Insurance Plan Health Insurance scheme IRDAI utility breaking news irdai new guidelines for insurance companies matlab ki baatutility news Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news IRDAI News IRDAI Latest News IRDAI New Policy IRDAI Update IRDAI Latest Update utility breking news Health Insurance Fraud Utilities news in Hindi Health Insurance Cover Best Health insurance plan Utilities news in hidni Health Insurance to All
      
Advertisment