किस तरह के Room Heater रहते हैं घर के लिए बेहतर?

सर्दी में Room Heater बहुत काम का प्रोडक्ट्स माना जाता है, जिसका इस्तेमाल कमरे को गर्म करने के लिए किया जाता है. ऐसे में इनका सही चुनाव बहुत जरुरी होता है.

सर्दी में Room Heater बहुत काम का प्रोडक्ट्स माना जाता है, जिसका इस्तेमाल कमरे को गर्म करने के लिए किया जाता है. ऐसे में इनका सही चुनाव बहुत जरुरी होता है.

author-image
Jyoti Singh
New Update
Room Heater

Room Heater Photograph: (pinterest)

हीटर्स कई तरह के होते हैं. यहां पर हम आपको कुछ हीटर और उनके काम की जानकारी देंगे, जिसके के हिसाब से आप एक अच्छे हीटर की पहचान कर पाएंगे. हालांकि यहां बताएं गई बातों पर ये भी जरूर ध्यान रखना है की आपका रूम कितना बड़ा है और हीटर कितने स्पेस तक के रूम को गर्म कर सकता है. उदहारण के लिए अगर आपका रूम 200 वर्ग फ़ीट का हैं तो 2000-वाट का रूम हीटर इसके लिए ठीक रहेगा. 

Advertisment

Air Purifier लेते वक्त क्या आप भी कर रहे हैं ये गलतियां? फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

हीटर्स कितने तरह के होते हैं?

कन्वेक्शन हीटर: पहले बात करते है कन्वेक्शन हीटर ये वो हीटर होता है, जो अपनी गर्म हवा को फेककर पुरे रूम को गर्म करके देता है, जिस वजह से कमरे में एक बराबर गर्माहट का एहसास होता है. 

रेडिएंट हीटर: रेडिएंट हीटर जो गर्माहट देते वक्त कम स्पेस को कवर करता है. ऐसे में यह हीटर सोफा या कुर्सी पर बैठे हुए इस्तेमाल करने के लिए सही रहेगा.  

रूम हीटर: अब बात करते है Room Heater कि तो रूम हीटर को बड़े कमरों के लिए उपुक्त रहते है. वहीं, रूम हीटर लंबे समय तक गर्म रखें के लिए भी अच्छे साबित होते है. 

ब्लोअर हीटर: छोटे कमरों के लिए यह ब्लोअर हीटर सही ऑप्शन हो सकता है. इंस्टेंट हीटिंग देने वाले ये हीटर बिजली बचत के लिए भी ये काफी अच्छे रहते है. 

Air Purifier कैसे करता है काम? जानें फीचर्स

इंफ़्रारेड हीटर: छोटी जगह में भरपूर गर्माहट देने के लिए इंफ़्रारेड हीटर एक बेहतर विकल्प साबित होता है और साथ ही बाकियों के मुकाबले इनकी कीमत भी कम होती है.  

ऑयल हीटर: इस हीटर में गर्म तेल का इस्तेमाल करके गर्मी पैदा होती जिसकी वजह से ये लंबे समय तक गर्मी को रूम में बनाए रखता है. साथ ही ये छोटे बच्चों वाले घरों के लिए सुरक्षित रहता है. 

1. Bajaj Black RHX-2 Halogen Heater

Room Heater (1)

यह हीटर आपको ब्लाक कलर में मिल रहा है. इस बजाज के हीटर में हीटिंग एलिमेंट की वजह से यह कमरे में गर्माहट का एहसास देने का काम करता है. Bajaj Room Heate का हीटिंग एलिमेंट जितना पावरफुल होगा उतनी ही फ़ास्ट कमरे में हीट मिलेगी.

2. ACTIVA Heat Max Mark-1 White 1999 Watts Electric Fan Room Heater

Room Heater (2)

वाइट कलर का यह हीटर आपको 1999 वॉट्स में मिल रहा है. इस 1999 वॉट्स इलेक्ट्रिक फैन रूम हीटर की मदद से आपका कमरा जल्दी गर्म हो जाता है. इसके साथ ही यह पोर्टेबल हीटर है. वहीं, यह काफी लाइट वेट में भी आता है, जिसकी वजह से इसको एक जगह से दूसरी जगह तक मूव करने में आसानी रहती है.

3. V-Guard Grey EQT 800 W Room Heater

Room Heater (3)

एक घर के रूम हीटर लेते समय काफी सारी चीजों का ध्यान देना चाहिए, जैसे उसमें ऑटो कट फंक्शन हो, जो हीटर के एक निर्धारित तापमान पर पहुंचते ही हीटर को ऑटोमैटिक बंद कर देता है, जिसकी वजह से बिजली बचत होने के साथ ही हीटर की लाइफ को भी बढ़ाता है. ऐसे में V Guard Heater के बारे में सोचा जा सकता है.

4. Havells Black & Pink Mica Heater Pacifio 1500 W Room Heater

Room Heater (4)

यह ब्लैक कलर का हीटर आपको 3 हीट मोड्स के साथ मिल रहा है, जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से चला सकते हैं, वहीं, आप इस हीटर को रिमोट के साथ कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ ही यह LED डिस्प्ले के साथ आता है. यह आपको 2200W की क्षमता के साथ मिल रहा है.

5. Havells Black & Pink Mica Heater Pacifio 1500 W Room Heater

Room Heater (5)

हैवेल्स का यह रूम हीटर आपको स्लिम बॉडी के साथ मिल रहा है. यह पैसिफ़ियो 1500 W रूम हीटर आपके रूम के से लेकर ऑफिस या लिविंग रूम तक के लिए काफी बढ़िया विकल्प रहेगा. इसके साथ ही यह Havells Room Heater घर के पालतू जानवर और छोटे बच्चों के हिसाब से सुरक्षित हो सकता है, क्योंकि इसमें उंगली जाने की जगह नहीं होती है.

room heater v guard heater heater Bajaj Room Heater Havells Room Heater
Advertisment