/newsnation/media/media_files/2025/04/20/mD1XKll4j5VacBqOfmml.jpg)
Superfast Tejas Special Train, Photograph: (Freepik)
Superfast Tejas Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में जब ट्रेन का टिकट मिलना सबसे मुश्किल हो जाता है, तब वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए एक खास तोहफा दिया है. मुंबई और राजकोट के बीच सफर करने वाले यात्री अब सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन से आरामदायक यात्रा कर सकेंगे. गर्मियों की भीड़ और टिकट की मारामारी को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. आइए ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं और अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Train Cancelled News: भारतीय रेलवे ने कैंसिल की इस रूट की 25 ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
कुल कितने राउंड लगाएगी ट्रेन?
ट्रेन नंबर 09005/09006 सुपरफास्ट तेजस स्पेशल कुल 34 फेरे लगाएगी. मुंबई सेंट्रल से राजकोट (ट्रेन नंबर 09005) हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार रात 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 11:45 बजे राजकोट पहुंचेगी. यह सेवा 21 अप्रैल से 28 मई तक जारी रहेगी. वहीं, राजकोट से मुंबई सेंट्रल (ट्रेन नंबर 09006) हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शाम 6:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी. Train schedule Mumbai Central Rajkot
ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
इस ट्रेन में First AC, AC 2-Tier और AC 3-Tier कोच होंगे, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार सीट चुन सकते हैं.
कौन से रूट से होकर ट्रेन जाएगी?
मुंबई से राजकोट जाने वाली सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद और अहमदाबाद से होते हुए वीरामगाम, सुरेंद्रनगर और वानकानेर जाएगी.
इस स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग 19 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है. यात्रा की योजना बनाने वाले यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in या नजदीकी पीआरएस काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Summer Special Train गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं कहीं जाने का प्लान, रेलवे चला रहा ये समर स्पेशल ट्रेन