/newsnation/media/media_files/2025/04/15/FWXD93kgTAXNYTvolaSE.jpg)
New Summer Special Train (Image Credit: Freepik)
New Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ना लाजमी है. खासकर उत्तर भारत से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 5 नई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.आप भी गर्मियों में ट्रैवल की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये नई ट्रेनें आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती हैं.
Train Cancelled In April अप्रैल में कई ट्रेनें रद्द, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट
क्यों है ये फैसला खास?
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ का सीधा असर ट्रेनों की उपलब्धता पर पड़ता है. पूर्वोत्तर भारत और बिहार, बंगाल, पंजाब, चंडीगढ़ जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले लोग इस दौरान अपने घर लौटते हैं या घूमने निकलते हैं. ऐसे में इन समर स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
क्या है खास इन समर स्पेशल ट्रेनों में?
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी और इनमें सीटों की उपलब्धता बढ़ाई गई है. इससे यात्रियों को न केवल कंफर्ट मिलेगा बल्कि वेटिंग लिस्ट का झंझट भी काफी हद तक कम हो जाएगा. चलिए, अब जानते हैं इन नई समर स्पेशल ट्रेनों की डिटेल लिस्ट और उनका टाइम टेबल.
ट्रेन संख्या | कब से | फ्रीक्वेंसी | रूट |
05720/05719 (किशनगंज - जालंधर) | 17 अप्रैल से | हफ्ते में एक बार | किशनगंज से जालंधर और वापसी |
05722/05721 (किशनगंज-फिरोजपुर) | 19 अप्रैल से | हफ्ते में एक बार | किशनगंज से फिरोजपुर और वापसी |
05724/05723 (किशनगंज- अमृतसर) | 21 अप्रैल से | हफ्ते में एक बार | किशनगंज से अमृतसर और वापसी |
05726/05725 (किशनगंज- चंडीगढ़) | 23 अप्रैल से | हफ्ते में एक बार | किशनगंज से चंडीगढ़ और वापसी |
05728/05727 (किशनगंज-जम्मू तवी) | 25 अप्रैल से | हफ्ते में एक बार | किशनगंज से जम्मू तवी और वापसी |
यात्रियों के लिए जरूरी बातें
इन सभी समर स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण अनिवार्य है. आप IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं. यात्रा से पहले ट्रेन के समय और स्टेशन पर ठहराव की जानकारी जरूर जांच लें.
यह भी पढ़ें: Summer Special Train गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं कहीं जाने का प्लान, रेलवे चला रहा ये समर स्पेशल ट्रेन