Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं कहीं जाने का प्लान, रेलवे चला रहा ये समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: रेलवे गर्मियों के दिनों में कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. जिससे यात्री सुविधा के साथ लंबी दूरी के सफर को तय कर सकें.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Summer Special Train

Summer Special Train

Summer Special Train: गर्मियों के दिनों में रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. जिससे गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने वालों के लिए परेशानी न हो. इस साल भी रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने भी गुवाहाटी से राजस्थान के श्रीगंगानगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिससे पूर्वोत्तर भारत और राजस्थान के बीच की दूरी अब और भी आसान हो जाएगी.

Advertisment

रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन को 21 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जो कि 25 जून तक हर बुधवार को गुवाहाटी से रवाना होगी. वापसी की बात कि जाए तो ये ट्रेन 25 मई से 29 जून तक हर रविवार को श्रीगंगानगर से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी.

समर स्पेशल ट्रेन का का रूट और समय कुछ इस प्रकार है:-

गुवाहाटी से रवाना होने वाली ट्रेन (05636)

यह ट्रेन गुवाहाटी से हर बुधवार को शाम 6:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी. जिनमें कामाख्या (18:32), गोवालपारा टाउन (20:12), न्यू बंगाई गांव (21:35) शामिल हैं. इनके अलावा ये ट्रेन कोकराझार, अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ होकर गुजरेगी.  

वापसी ट्रेन (05635)

ट्रेन वापसी में हर रविवार दोपहर 1:20 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर चौथे दिन आधी रात 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी और वापसी में ट्रेन श्रीगंगानगर से हर रविवार को दूसरे दिन दोपहर 2:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं:-

22 कोच लगाए जाएंगे 

इस समर स्पेशल ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे, जिससे लंबी दूरी का सफर तय करना भी आरामदायक और सुविधाजनक बनेगा 

ट्रेन सेवा क्यों हैं ख़ास 

यह ट्रेन सेवा लखनऊ और जयपुर जैसे बड़े शहरों को जोड़ने का काम करेगी.

इसमें पूर्वोत्तर भारत और राजस्थान के बीच सीधा रेल संपर्क होगा. 

तीर्थस्थलों जैसे अयोध्या धाम, कामाख्या आदि से जुड़ाव हो रहा है. 

जो यात्री उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम और राजस्थान के हैं, उन्हें सीधा लाभ मिलेगा. 

रेलवे ने किया अपनी रणनीति में बदलाव

रेलवे बोर्ड ने देखा है कि जब भी गर्मी और त्योहारों का सीजन आता है तो उस दौरान भारी भीड़ उमड़ती है, खासकर लंबी दूरी के सफर में. ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों की सुविधा के लिए है, जो ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी बैलेंस करके रखेगा.

Sri Ganganagar kanpur Lucknow Guwahati Special Train summer special train
      
Advertisment