Vande Bharat : 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार पर कीज‍िए वंदे भारत से सफर, तीन दिनों में हुआ सफल ट्रायल

वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन सेट तैयार किया जा चुका है जिसका 180 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल भी किया जा चुका है. वैसे तो वंदेभारत स्लीपर ट्रेन की टेस्ट स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है लेकिन इसकी टॉप स्पीड को 160 किमी प्रति घंटा तक चलाया जाएगा. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Vande Bharat Sleeper

180 KM प्रति घंटे की रफ्तार पर कीज‍िए वंदे भारत से सफर, तीन दिनों में हुआ सफल ट्रायल Photograph: (social media )

Vande Bharat Sleeper testing: देश की सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्रेन वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन सेट तैयार किया जा चुका है जिसका 180 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल भी किया जा चुका है. पहला ट्रायल राजस्थान के बूंदी ज‍िले में कोटा और लाबान के बीच 30 किमी की दूरी के दौरान 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वंदे भारत का हुआ. रोहाल खुर्द से कोटा के बीच 40 किमी की दूरी में भी वंदेभारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को छुआ.

Advertisment

इसका वीड‍ियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार दिखाई जा रही है और एक गिलास में पानी जो बिल्कुल भी छलक नहीं रहा है, दिखाई दे रहा है. दावा है कि ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और जल्द वंदे भारत स्लीपर को भारत के कुछ मुख्य रूट पर शुरू किया जा सकता है. वैसे तो वंदेभारत स्लीपर ट्रेन की टेस्ट स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है लेकिन इसकी टॉप स्पीड को 160 किमी प्रति घंटा तक चलाया जाएगा. 

फरवरी के पहले हफ्ते में वंदे भारत स्लीपर की शुरूआत! 

जानकारी के मुताबिक, फरवरी के पहले हफ्ते में वंदे भारत स्लीपर की शुरूआत की जा सकती है. एक बार ये परीक्षण समाप्त हो जाने के बाद, रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा ट्रेन की अधिकतम गति का मूल्यांकन किया जाएगा और आखिरी चरण को पार करने के बाद ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को आधिकारिक तौर पर प्रमाणित किया जाएगा और भारतीय रेलवे को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

कितने कोच और कितनी सीटें?

वंदे भारत स्लीपर में 16 कोच की ट्रेन है जो पूरी तरह एयरकंडीशन ट्रेन है. वंदे भारत स्लीपर में आपको फस्ट क्लास के एक डिब्बे में 24 सीटें, सेकंड क्लास एसी के 4 डिब्बों में 188 सीटें और थर्ड क्लास एसी के 11 कोच में 611 सीटें है जिसमें कुल मिलाकर 823 यात्रियों के लेटकर आरामदायक सफर करने की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

क्या-क्या हैं खास फीचर्स

वंदेभारत स्लीपर ट्रेन हाईटेक फीचर्स के साथ लैस की गई है जिसमें मॉडर्न पैसेंजर एमिनिटीज़ जैसे मोबाइल चार्ज‍िंग सिस्टम, बोतल होल्डर, स्नै्क्स टेबल, इंटीग्रेटेड स्टडी लाइट्स और लगेज रखने की सुविधा, जीपीएस बेस्ड एलईडी डिस्प्ले, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, ऑटोमैटिक डोर जैसे सिस्टम दिए गए हैं.

 

ऐसे फीचर्स बनाते हैं वंदेभारत स्पीपर को खास 

इन वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को स्वचालित दरवाजे, बेहद आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाईफाई और विमान जैसी डिजाइन जैसी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है. भारत में यात्री पहले से ही देश भर में मध्यम और छोटी दूरी पर चलने वाली 136 वंदे भारत ट्रेनों से सफर का मजा ले रहे हैं और अब स्लीपर से भी आरामदायक सफर की शुरुआत होने वाली है.

latest utility news today Utility News Lates utility news News Utility News Latest News Utilities news utility hindi news vande bharat sleeper Latest Utility News Train utility news in hindi Utilities utility latest news Vande Bharat Sleeper Train utility breking news Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni Vande Bharat
      
Advertisment