Dpboss Kalyan Satta Matka Result 11 July: शुक्रवार को इन नंबरधारियों पर बरसी लक्ष्मी, ये रही विजेताओं की सूची
विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर भरोसा करना चाहिए : शाहनवाज हुसैन
दिल्ली के आजाद मार्केट में तीन मंजिला इमारत ढही, 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत
'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया
पोर्ट ब्लेयर: समुद्र में फंसे अमेरिकी नौका 'सी एंजल' के दो चालक सदस्यों को भारतीय तटरक्षक बल ने बचाया
'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'
Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: डेब्यू फिल्म में शनाया कपूर पास हुईं या फेल? लोगों को कैसे लगे विक्रांत, पढ़ें रिव्यू
Breaking News: गुजरात के वडोदरा में नदी का पुल गिरने से अब तक 18 लोगों की मौत, दो अभी लापता
Pakistan: श्रीलंका में लग्जरी लाइफस्टाल बिताने जा रहे हैं आसिम मुनीर, पाकिस्तान में मंत्रियों की विदेश यात्रा भी है बैन

सड़क हादसे के घायलों का होगा फ्री इलाज, सरकारी खर्चे में अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती

Road Accident: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. इस योजना की मदद से राज्य सरकार सड़क हादसे के घायलों का मुफ्त में इलाज कराएगी.

Road Accident: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. इस योजना की मदद से राज्य सरकार सड़क हादसे के घायलों का मुफ्त में इलाज कराएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ambulance File

Ambulance (File)

देश-दुनिया में जब भी कभी सड़क हादसा होता है, तो सबसे अधिक मौतें समय पर इलाज न मिल पाने के कारण होती है. कई बार तो ऐसा होता है कि सड़क पर एक्सीडेंट हो जाते हैं लेकिन लोग मदद तो दूर घायलों को देखते तक नहीं हैं. नेशनल हाइवे पर दुर्घटना हो फिर भी लोगों को मदद मिलने पर देरी हो जाती है.

Advertisment

खास बात है कि अब उत्तर प्रदेश सरकार में अगर किसी के साथ ऐसा हादसा होता है तो सरकार न सिर्फ इलाज करवाएगी बल्कि फ्री इलाज कराएगी. सरकार ने इसके लिए क्या व्यवस्था की है, कैसे घायल लोगों का फ्री इलाज होगा. आइये जानते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक झटके में भारत सरकार ने रद्द कर दिए 5.8 करोड़ राशन कार्ड, कहीं लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं

ऐसे मिलेगा फ्री राशन

मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करते हुए सड़क हादसे के घायलों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है. साल 2022 में आए आंकड़ों के अनुसार, 1.71 लाख लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई थी. इनमें बहुत सारे लोगों की मौत समय पर सही इलाज न मिल पाने के कारण हुई थी. सरकार की गोल्डन आवर पॉलिसी के तहत अब उन्हें फ्री इलाज दिया जाएगा. 

दुर्घटना केस में गोल्डन आवर का मतलब होता है, हादसा होने के बाद से लेकर एक घंटे तक का समय. सरकार की इस पॉलिसी में घायलों को डेढ़ लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाएगा. उन्हें सात दिन तक अस्पताल में निशुल्क भर्ती कराया जाएगा. दोनों में से जो भी सुविधा पहले पूरी होगी, उसकी भरपाई सरकार करेगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक करोड़ महिलाओं को सरकार देगी 10 हजार, फायदा लेने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई

घायलों को इन सुविधा से भी मिलेगा लाभ

मान लीजिए कोई आयुष्मान कार्ड धारक है और उसका एक्सीडेंट हो गया तो योजना में सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में वह फ्री इलाज करवा सकता है. एनएचएआई भी हाईवे पर होने वाले हादसों के लिए फ्री इलाज करवाता है. नेशनल हाईवे पर किसी के साथ हादसा होता है तो 1033 नंबर पर कॉल करके हेल्पलाइन को जानकारी देनी होगी. इसके बाद एनएचएआई से लिंक किसी अस्पताल में उसका इलाज करवाया जाएगा. 30 हजार रुपये तक के इलाज का खर्चा एनएचएआई उठाती है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों और लाइनों में होते हैं कंफ्यूज, यह तरीका जान लिया तो फर्राटे से बता देंगे रूट

Road Accident
      
Advertisment