भारत सरकार ने रद्द कर दिए 5.8 करोड़ राशन कार्ड, कहीं लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बहुत बड़ा झटका दिया है. भारत सरकार ने 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं. कहीं आपका नाम भी तो नहीं कटा?

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ration Card

Ration Card

भारत सरकार गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. भारत के करोड़ों राशन कार्ड धारक हैं. सरकार राशन कार्ड के माध्यम से लोगों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाती है. इसके साथ राशन कार्ड पर देश के लोगों को सरकार की और भी योजनाओं का लाभ मिलता है. राशन कार्ड धारकों के लिए हाल में बहुत बड़ी खबर आई है. भारत सरकार ने कुल 5.8 करोड़ राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं. 

Advertisment

सरकार ने इतने सारे राशन कार्ड निरस्त क्यों किए हैं. कहीं आपका नाम भी तो नहीं कट गया है. आइये सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

इस वजह से रद्द हुए कार्ड 

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने सभी राशन कार्ड धारकों को पहले ही जानकारी दी थी कि ई-केवाईसी करवाना जरुरी है. इसके लिए दो-तीन डेडलाइन भी तय की गई थी. बहुत सारे राशन कार्ड धारकों ने केवाईसी नहीं करवाई थी. दरअसल, देश में बहुत सारे लोगों ने फर्जी राशन कार्ड बनवा लिए थे, जिससे वे राशन ले रहे थे. इसी वजह से खाद्य मंत्रालय ने 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड को निरस्त कर दिया है. भारत के पब्लिक डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम में डिजिटाइजेशन के कारण काफी बदलाव आया है. फर्जी राशन कार्ड धारकों को पहचानना इस वजह से काफी आसान हो गया है. 

आपका राशन कार्ड भी हो सकता है निरस्त 

खाद्य मंत्रालय ने पहले ही सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कंप्लीट करवाने के बारे में सूचना दी है. सरकार ने इसके लिए डेडलाइन भी दी. बावजूद इसके बहुत सारे लोगों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की. कई फर्जी राशन कार्ड धारक इसमें शामिल हैं. सरकार ने अब इन लोगों की पहचान की और उनके राशन कार्ड को कैंसिल कर दिया है. आप भी अगर राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 31 दिसंबर 2025 से पहले ई-केवाईसी कंप्लीट पूरी करवा लें. ऐसा नहीं हुआ तो आपका राशन कार्ड भी रद्द हो जाएगा. 

Ration Card
      
Advertisment