/newsnation/media/media_files/zFF6nHPVIefwgacsmetn.jpg)
Subhadra Yojana
केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. विभिन्न योजनाओं का मकसद लोगों और समाज की बढ़ोत्तरी है. इन सबके बीच, ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार रविवार को सुभद्रा योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेगी.
प्रबती ने एक इंटरव्यू में बताया कि योजना सुंदरगढ़ जिले में शुरू की जाएगी. इससे 20 लाख से अधिक महिलाओं को फायदा होगा. हमारी सरकार 24 नवंबर को सुंदरगढ़ में सुभद्र योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेगी. हमारा लक्ष्य है कि हम इस योजना में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को शामिल करें. योजना में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य है. मुझे विश्वास है कि दिसंबर तक इस लक्ष्य को हासिल करेंगे.
महिलाओं को मिलेंगे पचास हजार
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल राजधानी भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख सुभद्रा योजना का उद्घाटन किया था. यह राज्य की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना है. योजना का लक्ष्य है कि एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इसका लाभ पहुंचाया जाए. योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु वाले सभी पात्रों अभ्यार्थियों को पांच वर्षों में पचास हजार रुपये मिलेंगे. लाभार्थियों को साल भर में दो किस्तों में 10 हजार मिलेंगे. पैसे सीधे उनके बैंक खातों में जाएंगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में लीक हुई गैस, दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत
आवेदन के लिए यह दस्तावेज जरुरी
ओडिशा सरकार की एक कल्याणकारी योजना है. महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाते हैं. आपको अगर योजना में आवेदन करना है तो आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट डिटेल्स, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर की जरुरत होती है. आवेदकों के पास ई-मेल आईडी भी जरुरी है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- SC: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भेजा नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब
कौन कर सकता है अप्लाई
योजना के लिए आवेदन करने के लिए सुभद्रा योजना पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा. योजना का लाभ ओडिशा की कोई भी महिला ले सकती है. 21 से 60 साल की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है.