Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में लीक हुई गैस, दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत

Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र के सांगली में केमिकल कंपनी में गैस रिसाव हो गया है. लीक से बड़ा हादसा हो गया. तीन लोगों की घटना में मौत हो गई है. मामले की जांच जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gas Leak File

Sangli Gas Leak

महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में गैस रिसाव हो गया है, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन मृतकों में से दो महिलाएं हैं. हादसा एक फर्टिलाइजर प्लांट में हुआ है, जिसके रिएक्टर में विस्फोट होने से गैस लीक हो गई है. घटना महाराष्ट्र के सांगली की है.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि सांगली के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी में हादसा हुआ है. पुलिस ने कहा कि फर्टिलाइजर कंपनी में रिएक्टर में रसायनिक धुआं छोड़ने से विस्फोट हुआ है. कडेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया कि गैस रिसाव के कारण कंपनी के 12 लोग प्रभावित हुए हैं. 12 में से तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल है. घायल नौ लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है. 

दो मृतकों की हुई पहचान

अधिकारी का कहना है कि दो मृतक महिलाओं की पहचान हो गई है. एक महिला सागंली के येतगांव की है. वह 50 साल की है. उसका नाम- सुचिता उथले है. वहीं, सतारा जिले के मसूर की पहले वाली नीलम रेथरेकर की भी हादसे में मौत हो गई है. नीलम 26 साल की है. सांगली के एसपी का कहना है कि तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है. अंदेशा है कि लीक्ड गैस अमोनिया है.  

 

maharashtra gas leak case Gas Leakage Ammonia gas leakage Gas Leak
      
Advertisment