LIC की इस अनोखी स्‍कीम में लगा सकते हैं पैसा, र‍िटायरमेंट के बाद मिलेगी बड़ी राहत

एलआईसी ने सरल पेंशन योजना न‍िकाली है ज‍िसमें एक बार आप इन्‍वेस्‍ट कर देंगे तो र‍िटायरमेंट के बाद आपको न‍ियम‍ित रूप से कम से कम 12 हजार रुपये साल म‍िल सकते हैं. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
lic

सरकारी नौकरी में तो र‍िटायरमेंट के बाद पेंशन की सुव‍िधा म‍िलती है ज‍िससे र‍िटायरमेंट के बाद जीवन चलाने के ल‍िए आर्थ‍िक रूप से व्‍यक्‍त‍ि सक्षम रहता है. लेक‍िन न‍िजी नौकरी में र‍िटायरमेंट के बाद जीवन चलाना एक बडा मुद्दा होता है. इसी को ध्‍यान में रखकर एलआईसी ने सरल पेंशन योजना न‍िकाली है ज‍िसमें एक बार आप इन्‍वेस्‍ट कर देंगे तो र‍िटायरमेंट के बाद आपको न‍ियम‍ित रूप से कम से कम 12 हजार रुपये साल म‍िल सकते हैं. 

Advertisment

इस योजना के अकेले या अपने साथी के साथ प्‍लान ले सकते हैं. इसमें आप एक बार ही न‍िवेश करते हैं. प्‍लान लेते वक्‍त ही एकमुश्‍त प्रीम‍ियम देना होता है. इसकी खास बात है क‍ि ज‍ितनी पेंशन से शुरुआत होगी, उतनी ही पेंशन आपको ज‍िंदगी भर म‍िलेगी.

6 महीने बाद कभी भी सरेंडर

इसका एक लाभ और है क‍ि पॉल‍िसी शुरू होने के 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर क‍िया जा सकता है और आपका पैसा आपके पास वापस आ जाएगा. इसल‍िए इस पॉल‍िसी में र‍िस्‍क कम है और लाभ ज्‍यादा हैं. 

इस उम्र वालों के ल‍िए है पेंशन योजना  

एलआईसी की सरल पेंशन योजना में इन्‍वेस्‍ट करने के ल‍िए न्‍यूनतम 42 साल की उम्र और अध‍िकतम 80 साल की उम्र रखी गई है. इसी उम्र के बीच ये पॉल‍िसी ली जा सकती है. इस समय ही लोगों के पास र‍िटायरमेंट की प्‍लान‍िंग सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. 

यह भी पढ़ें :पैसे म‍िलने के मामले में बडा अपडेट, इस द‍िन आ सकती है 'माझी लड़की बहिन योजना' में बढ़ी हुई क‍िस्त

पेंशन के रूप में म‍िलेंगे इतने पैसे 

इस पॉल‍िसी में आपको न्‍यूनतम एक हजार मास‍िक, तीन हजार त‍िमाही, छह हजार छमाही या बारह हजार सालाना की पेंशन म‍िलती है. अगर आप पेंशन की रकम ज्‍यादा पाना चाहते हैं तो उसी ह‍िसाब से आप ज्‍यादा न‍िवेश कर सकते हैं. इस स्‍कीम में लोन की भी सुव‍िधा है जो क‍ि 6 महीने बाद अप्‍लाई कर सकते हैं. यद‍ि बीमारी में जरूरत है तो उसके ल‍िए भी पैसा न‍िकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : खान सर YouTube से ही कमा लेते हैं लाखों रुपये, नेटवर्थ के मामले में हैं करोड़पति टीचर

latest utility news today lic new jeevan saral pension plan Utilities news best lic policy काम की खबर काम की बात Latest Utility News LIC Jeevan Saral Pension Plan lic Utilities Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni LIC Policy Detail about saral pension lic jeevan saral pension plan in hindi LIC Policy
      
Advertisment