खान सर YouTube से ही कमा लेते हैं लाखों रुपये, नेटवर्थ के मामले में हैं करोड़पति टीचर

कौन हैं खान सर और सोशल मीड‍िया पर उनका क्‍या रसूख है? दरअसल, ब‍िहार में पटना के रहने वाले खान सर का असली नाम फैजल खान है. खान सर कम पैसे में हाई क्‍वाल‍िटी की एजुकेशन देने के ल‍िए जाने जाते हैं और उनके पढ़ाने का तरीका यूट्यूब पर बहुत ही फेमस है. 

कौन हैं खान सर और सोशल मीड‍िया पर उनका क्‍या रसूख है? दरअसल, ब‍िहार में पटना के रहने वाले खान सर का असली नाम फैजल खान है. खान सर कम पैसे में हाई क्‍वाल‍िटी की एजुकेशन देने के ल‍िए जाने जाते हैं और उनके पढ़ाने का तरीका यूट्यूब पर बहुत ही फेमस है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
khan sir

खान सर, पटना

Khan Sir News: बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कैंड‍िडेट विरोध प्रदर्शन कर र‍हे थे और समर्थन में ब‍िहार के चर्चित टीचर और यू्ट्यूबर खान सर उतर गए. पुल‍िस ने उन्‍हें ह‍िरासत में ल‍िया तो उनकी तब‍ीयत बिगड़ गई. हॉस्‍प‍िटल में भर्ती खान सर का वीड‍ियो जैसे ही बाहर आया, पूरे देश के छात्र उनकी सलामती की दुआएं करने लगे और सोशल मीड‍िया पर उनके नाम का हैशटैग ट्रेंड‍िंग में आ गया. 

Advertisment

आइये जानते हैं क‍ि कौन हैं खान सर और सोशल मीड‍िया पर उनका क्‍या रसूख है. दरअसल, ब‍िहार में पटना के रहने वाले खान सर का असली नाम फैजल खान है. खान सर कम पैसे में हाई क्‍वाल‍िटी की एजुकेशन देने के ल‍िए जाने जाते हैं और उनके पढ़ाने का तरीका यूट्यूब पर बहुत ही फेमस है. 

यह भी पढ़ें : खान सर की हालत हुई गंभीर, अस्पताल से सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!

YouTube channel से कमाते हैं हर साल 10 से 12 लाख रुपये 

खान सर के यूट्यूब चैनल पर 24 म‍िल‍ियन के करीब सब्‍सक्राइबर हैं और करीब 400 वीड‍ियो अपलोड हैं ज‍िनमें ज‍ियोपॉल‍िट‍िक्‍स, ह‍िस्‍ट्री, ज्‍योग्राफी, एजुकेशन से र‍िलेटेड वीड‍ियो रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर हर महीने अपने YouTube channel से 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी अनुमान‍ित नेटवर्थ 5 करोड है. खान सर जो एजुकेशन देते हैं, उसके कारण देश में हजारों बच्‍चे सक्‍सेस हुए हैं. 

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा

तबीयत बिगड़ने पर हॉस्‍प‍िटल में भर्ती हुए थे खान सर 

बता दें क‍ि बिहार के चर्चित टीचर खान सर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह ड‍िस्‍चार्ज हो गए हैं. करीब तीन दिन से पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में खान सर भर्ती थे. वहां ज्‍यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के अन्‍य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्‍प‍िटल में बताया गया क‍ि डिहाईड्रेशन, थकान और तनाव के चलते उनकी सेहत पर असर पड़ा था और फिर उनकी तबीयत ज्‍यादा खराब हो गई. यह देखते ही परिवार के लोग उन्‍हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

Viral News khan sir patna viral news in hindi khan sir salary khan sir property khan Khan Sir news Khan Sir Khan Sir KBC Khan Sir Net Worth
Advertisment