'माझी लड़की बहिन योजना' को लेकर सामने आया अपडेट, जानें पूरा मामला

महाराष्‍ट्र में मह‍िलाओं के खाते में 'माझी लड़की बहिन योजना' के तहत क‍िस्‍त आने वाली है ज‍िसमें पैसे भी ज्‍यादा आ सकते हैं. इसकी डेट यह हो सकती है.

महाराष्‍ट्र में मह‍िलाओं के खाते में 'माझी लड़की बहिन योजना' के तहत क‍िस्‍त आने वाली है ज‍िसमें पैसे भी ज्‍यादा आ सकते हैं. इसकी डेट यह हो सकती है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
majhi ladki bahin yojana

Demo

Majhi Ladki Bahin Yojana Next Installment: महाराष्‍ट्र सरकार ने मह‍िलाओं को साधने के ल‍िए इसी साल एक स्‍कीम शुरू की थी ज‍िसमें मह‍िलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये की आर्थ‍िक सहायता दी जाती है. इलेक्‍शन के दौरान इस राश‍ि को बढ़ाने की बात भी हुई थी. अब महाराष्‍ट्र में इलेक्‍शन हो गए हैं तो और छठी किस्त भी आने का समय हो गया है. ऐसे में हर मह‍िला इंतजार कर रही है क‍ि पैसे कब तक और क‍ितने आएंगे.  

Advertisment

इसी साल महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए 'माझी लड़की बहिन योजना' शुरू की थी. इस योजना में प्रदेश की महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से यह राशि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे उनके खाते में भेज दी जाती है. सरकार की इस योजना का लाभ महाराष्ट्र की दो करोड़  34 लाख महिलाओं को म‍िला. अब तक इस योजना की 5 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 

कब जारी हो सकती है अगली क‍िश्‍त 

महाराष्ट्र सरकार की 'माझी लड़की बहिन योजना' में सरकार की ओर से अब तक 5 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. चौथी और पांचवी किस्त दिवाली से पहले एक साथ भेजी गई थी. तब महिलाओं के खाते में 3000 रुपये भेजे गए थे. ज‍िसमें स‍ितंबर और अक्‍टूबर महीने की राश‍ि थी. योजना में लाभ ले रही महिलाओं को अब  छठवीं किस्त का इंतजार है. 

चौथी और पांचवी क‍िस्‍त म‍िली थी अक्‍टूबर में 

जुलाई 2024 में यह योजना शुरू की थी. जुलाई, अगस्‍त और स‍ितंबर में हर महीने क‍िस्‍त आई और फ‍िर चौथी और पांचवी क‍िस्‍त अक्‍टूबर में द‍िवाली से पहले ही दे दी गई थी क्‍योंकि‍ नवंबर में चुनाव थे. अब द‍िसंबर की किस्‍त आनी है. इस बारे में उम्‍मीद जताई जा रही है क‍ि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अगली क‍िस्‍त जारी कर दी जाएगी. अब सरकार का शपथ ग्रहण हो गया तो जल्‍द ही पैसे आने की उम्‍मीद लाभ पाने वाली मह‍िलाएं जता रही हैं. 

खाते में आ सकते हैं 2100 रुपये 

महाराष्ट्र में दोबारा से महायुति गठबंधन की सरकार बनी है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे थे कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद महिलाओं को अगली किस्त मिल जाएगी. 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही माझी लड़की बहिन की अगली किस्त जारी कर दी जाएगी. महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ श‍िंदे ने खुद कहा था क‍ि अब मह‍िलाओं के खाते में 1500 की जगह 2100 रुपये आएंगे. अब देखते हैं क‍ि जब मह‍िलाओं के खाते में पैसे आएंगे, तो वह राश‍ि क‍ितनी होगी. 

utility Latest Utility News latest utility news today काम की बात Latest Utility instalment काम की खबर Utilities news in Hindi Utilities news in hidni Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana benefits Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 2024
Advertisment