Indian Railway: महंगा हो गया ट्रेन का सफर, रेलवे ने बढ़ाया किराया, जानें कितने बढ़े टिकट के दाम

Indian Railway: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि रेलवे ने मंगलवार यानी 1 जुलाई से ट्रेनों का सफर महंगा कर दिया है. रेलवे ने पांच साल बाद ट्रेन किराए में इजाफा किया है.

Indian Railway: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि रेलवे ने मंगलवार यानी 1 जुलाई से ट्रेनों का सफर महंगा कर दिया है. रेलवे ने पांच साल बाद ट्रेन किराए में इजाफा किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indian Railway 1 July

महंगा हो गया ट्रेन का सफर Photograph: (Social Media)

Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक जुलाई निराशा लेकर आई है. दरअसल, मंगलवार (1 जुलाई) से लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा करने वालों को अब पहले से ज्यादा किराया चुकाना होगा. दरअसल, लंबी दूरी की यात्रा का किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार ने पिछले दिनों मुहर लगा दी. रेलवे का नया किराया 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया.

Advertisment

बता दें कि रेलवे ने ट्रेन किराए में अधिकतम 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया है. हालांकि, लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को फिलहाल राहत दी गई है. इसके साथ ही उपनगरीय एवं सीजन टिकट के किराये में भी किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा.

रेलवे ने ट्रेनों के बढ़े हुए किराए की नई दरों की जानकारी पहले ही दे दी थी, जो 1 जुलाई से लागू हो गई है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने सभी जोन को निर्देश दिए हैं कि, मीडिया, अनाउंस और नोटिस के जरिए किराए में किए गए बदलाव की जानकारी लोगों को दी जाए. इसके साथ ही स्टेशनों पर नई किराया सूची को प्रदर्शित किया जाए. जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

पांच साल पहले बढ़ाया था रेलवे ने किराया

बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने 2020 में ट्रेन किराए में इजाफा किया था. रेल मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर किराए में बढ़ोतरी की गई. ये बढ़ा हुआ किराया सामान्य, स्लीपर, फ‌र्स्ट क्लास और एसी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में लागू होगा.

कितना बढ़ाया गया ट्रेन का किराया

रेलवे ने एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फ‌र्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट में 2-2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया है. जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में एक-एक पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है.

इन ट्रेनों में सफर करना हुआ महंगा

1 जुलाई से बढ़ा हुआ रेलवे का किराया शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच एवं एसी विस्टाडोम जैसी ट्रेनों में प्रभावी हो गया है. इन सभी ट्रेनों के वर्तमान मूल किराये में पांच सौ किमी के बाद प्रति किमी दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

कितनी दूरी के सफर में हुई बढ़ोतरी

रेलवे ने द्वितीय श्रेणी यात्रा टिकट पर प्रति किमी आधा पैसे की बढ़ोतरी की है. हालांकि 500 किमी तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि 501 किमी से 1500 किमी तक के सफर के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि 1501 से 2500 किमी के सफर के लिए आपको 10 रुपये अधिक देने होंगे. वहीं 2501 किमी से 3000 किमी की यात्रा के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि स्लीपर और प्रथम श्रेणी टिकट में 500 किमी के बाद आधा पैसे प्रति किमी का इजाफा किया गया है. जो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (नॉन-एसी) लागू है. जबकि द्वितीय, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणियों में एक पैसे प्रति किमी का किराया बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदले पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के नियम, अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन, कबाड़ हो जाएंगे ये वाहन

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर हाहाकार, उफान पर नदियां

Indian Railway Train Ticket train fare Vande Bharat Express Train Fare Train Fare Increase Train Fares
      
Advertisment