/newsnation/media/media_files/2025/01/11/ASLmHkkAAiGR4RtMfPje.png)
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ दिन में महाकुंभ शुरू होने वाला है. हिंदू धर्म में महाकुंभ का बहुत महत्व है. 12 साल बाद लगने वाले इस धार्मिक मेेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं. उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में कम से कम 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे.
आप भी अगर महाकुंभ में जा रहे हैं तो आपको पांच बातों का ध्यान रखना होगा. आप महाकुंभ में जा रहे हैं तो वहां जाने के लिए टिकट पहले से बुक कर लें. क्योंकि महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग आएंगे, जिस वजह से टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगा.
Mahakumbh 2025: पहले ही पैक कर लें जरुरत की चीजें
आपको होटल भी पहले ही बुक करना होगा. क्योंकि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आएंगे, सभी को रुकने के लिए होटल चाहिए. ऐन वक्त पर होटल मिलना बहुत मुश्किल हो जाएगा. आपको यात्रा से पहले ही अपनी जरुरत की चीज पैक कर लेनी चाहिए. बाद में आपको परेशानी हो जाएगी.
महाकुंभ की ये खबरें भी पढ़िए-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शाही स्नान करने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो सबसे पहले करें ये जरुरी काम
Mahakumbh 2025: मास्क, सैनिटाइजर का जरुर करें इस्तेमाल
महाकुंभ में दुनिया भर से लोग आएंगे, ऐसे में क्या पता किसी को कोई बीमारी हो, वो आपको भी लग सकती है. इसलिए आप मास्क लगाकर ही महाकुंभ मेले में रहें. घर से बने हुए स्नैक्स लेकर भी आप जा सकते हैं, जिससे आपको महाकुंभ में खाने-पीने की चीजें ज्यादा न खरीदना पड़े.
Mahakumbh 2025: कीमती सामान मेले में ले जाने से बचें
ध्यान रखिएगा, महाकुंभ मेले में कोई भी कीमती समान और जरुरी सामान लेकर न जाएं. आपको ज्वैलरी सहित अन्य कोई भी कीमती समान ले जाने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके टूटने खोने और तो और चोरी होने के भी चांस है. आपको अपना मोबाइल फोन भी संभालकर रखना चाहिए.
महाकुंभ की ये खबरें भी पढ़िए-Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होटलों के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, जानें महाकुंभ में सक्रीय इन ठगों से कैसे बचें
Mahakumbh 2025: कैश जरुर कैरी करें
महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में आपको कई बार चीजें खरीदनी पड़ जाती है या फिर आपको किसी सेवा में ही पैसे देने पड़ जाते हैं. लेकिन अधिक भीड़ के वजह से आपका नेटवर्क काम नहीं करेगा. इसलिए कैश अपने पास जरुर रखें