Student Credit Card: अगर आप भी हैं लोन से परेशान तो ऐसे पाएं निजात, चुटकियों में खत्म हो जाएगी समस्या

Student credit card loan: बिहार में चलाई जा रही स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्य योजना कई छात्रों के लिए वरदान साबित हुई है, लेकिन बहुत से छात्र इससे परेशान भी है. क्योंकि जब उन्हें लोन कैंसिल करानी हो तो उसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Student credit card loan: बिहार में चलाई जा रही स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्य योजना कई छात्रों के लिए वरदान साबित हुई है, लेकिन बहुत से छात्र इससे परेशान भी है. क्योंकि जब उन्हें लोन कैंसिल करानी हो तो उसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Student Credit Card Loan2

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना (Social Media)

Student Credit Card: बिहार के छात्रों के लिए राज्य सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना किसी वरदान से कम नहीं है. इस योजना के चलते कई ऐसे छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिला है जो पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते थे. हालांकि इस योजना से कई स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. जिनमें ऐसे छात्र शामिल हैं जो जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अप्लाई करते हैं, और उनकी लोन भी अप्रूव्ड हो जाता है. लेकिन जब वह इस लोन को कैंसिल करते हैं तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि राज्य में ऐसे तमाम मामले हर दिन देखने को मिलते हैं जिनमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की लोन कैंसिल करने वाले छात्र इधर से उधर भटकते रहते हैं.

Advertisment

ऐसे कर सकते हैं लोक कैंसिल

अगर आपने भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के लिए अप्लाई किया है और अब उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से इसे कैंसिल कर सकते हैं. बेगूसराय डीआरसीएस में वित्तीय कामकाज की जिम्मेदारी रखने वाले अजय कुमार, छात्रों के लोन कैंसिल के बारे में जानकारी देते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार दो प्रक्रिया के तहत इस तरह के लोन को कैंसिल करती है.

ये भी पढ़ें: Big News: किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब UPI से मिलेंगे लाखों रुपए, कुछ भी नहीं रखना होगा गिरवी

इसके लिए छात्रों को सबसे पहले 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होगा. जहां आपको लोन कैंसिल का विकल्प नजर आएगा. यहां से फॉर्म डाउनलोड कर उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को पूरी तरह से भर लें.

इसमें छात्रों को लोन की रसीद, हस्ताक्षर, सह आवेदक का हस्ताक्षर, आधार कार्ड को सत्यापित करके 700 केवी के फाइल में अपलोड करना होगा. उसके बाद यदि लोन कैंसिल होती है तो इसकी जानकारी आपको उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, पहाड़ों से लेकर मैदानों तक गिरा पारा, कश्मीर में माइनस में पहुंचा तापमान

वहीं दूसरी प्रक्रिया के तहत आप अपने नजदीकी DRCC में जाकर वित्त विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा कर लोन को कैंसिल करा सकते हैं. लोन कैंसिल करने की सूचना आपको मेल के माध्यम से मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: Pakistan: ‘क्या 300 लोग भी बाबरी के लिए नहीं लड़ सकते’, मसूद अजहर ने भारत-PM मोदी के खिलाफ उगला जहर

एक से चार फीसदी ब्याज पर मिलता है लोन

कई छात्रों ने इस योजना को स्टूडेंट्स के लिए काफी लाभदायक बताया. क्योंकि इस योजना के तहत छात्रों के बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. बता दें कि इस योजना के तहत सभी वर्ग के छात्रों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मिल जाता है. इसके साथ ही सभी वर्ग की छात्राओं को मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा लोन उपलब्ध है. बता दें कि देशभर में बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जो इस तरह की लोन सुविधा छात्रों को  देता है.

Bihar News Utility News Student credit card Student Credit Card Scheme Student credit card online Bihar Student Credit Card
      
Advertisment