Weather Forecast: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी अब रात का तापमान गिरने लगा है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. शीतलहर के चलते से दिन में भी हल्की ठंड का अहसास होने लगा है, हालांकि अभी दिन में धूप खिलने से ठंड का अहसास कम हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. विभाग का कहना है कि रविवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अपना प्रभाव दिखा सकता है. इससे पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
कश्मीर में गिरा पारा, श्रीनगर में माइनस में पहुंचा तापमान
मैदानी इलाकों में भले ही लोगों को अभी कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हो रहा हो लेकिन कश्मीर घाटी में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही यहां हाड़ कंपाने वाली ठंड भी पड़ने लगी है. तापमान भी अब माइनस में पहुंच गया है. बीती रात कश्मीर के सभी इलाकों में तापमान माइनस में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: सीरिया में गृह युद्ध से बिगड़े हालात, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, जल्द देश छोड़ने की दी सलाह
इस दौरान राजधानी श्रीनगर में पारा माइनस 4.1 डिग्री पहुंच गया. जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई. वहीं दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में तापमान माइनस 6.6 डिग्री दर्ज किया गया. पहलगाम और गुलमर्ग से भी तापमान में भारी गिरावट हुई है. शोपियां जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: 5 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच पाए, पहली पारी में न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हाल , इंग्लैंड को बड़ी बढ़त
डल झील समेत अधिकांश जलस्रोत जमे
ठंड का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि कड़ाके की ठंड में डल झील समेत कश्मीर के अधिकांश जलस्रोत आंशिक तौर पर जम गए. जबकि नलों में दोपहर तक पानी जमा रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी शनिवार को भी शुष्क मौसम रहने के आसार जताए हैं. इसके चलते रात के तापमान में और गिरावट होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार
उत्तराखंड में भी बर्फबारी की आशंका
इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी बर्फबारी की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. विभाग की मानें तो शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड और आसपास के राज्यों में सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते हिमालय की चोटियों पर हल्का हिमपात देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार शाम तक उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है.