Advertisment

NZ vs ENG: 5 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच पाए, पहली पारी में न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हाल , इंग्लैंड को बड़ी बढ़त

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने सस्ते में सिमट गई. पहली पारी में इंग्लैंड को बड़ी बढ़त मिली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
NZ vs ENG

NZ vs ENG (Image- Social Media)

Advertisment

NZ vs ENG 2nd test: इंग्लैंड औक न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. इंग्लैंज के गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज असहाय नजर आए और लगातार विकेट गंवाते गए. पूरी टीम 125 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 155 रन की अहम लीड मिली है जो निर्णायक साबित हो सकती है.

125 पर बिखरी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रही है. टीम पहली पारी में मात्र 125 रन पर बिखर गई. केन विलियमसन 37 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. 5 बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच पाए. कीवी टीम इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 155 रन से पिछड़ गई है.   

एटकिंसन, कार्स का कहर

न्यूजीलैंड को 125 पर समेटने में गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स की बड़ी भूमिका रही. दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट लिए. एटकिंसन ने 8.5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए तो ब्रायडन कार्स ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. वोक्स और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला. 

ब्रूक ने लगाया था शतक

इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत 280 रन बनाए थे . ब्रूक ने 115 गेंद पर 5 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 123 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा ओली पोप ने  66 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए नाथन स्मिथ ने 4, विल ओ रुकी ने 3 और मैट हेनरी ने 2 विकेट लिए. ब्रूक रन आउट हुए थे. 

बड़ी बढ़त की ओर इंग्लैंड

पहली पारी के आधार पर 155 रन की बढ़त मिलने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की मजबूत शुरुआत की है. रिपोर्ट  लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 23 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर अपनी कुल बढ़ 277 रन की कर दी है. बेन डकेट 55  और जैकब बेथेल 58 पर नाबाद हैं. क्रॉले 8 रन बनाकर  मैट हेनरी का शिकार बने. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: दुनिया के 2 खूंखार युवा बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाएंगे दूसरा खिताब, बल्ले से मचा रहे हैं तबाही

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: 3 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, अगले सीजन मचाएंगे धमाल

cricket news in hindi NZ vs ENG new zealand vs england
Advertisment
Advertisment
Advertisment