Pakistan: ‘क्या 300 लोग भी बाबरी के लिए नहीं लड़ सकते’, मसूद अजहर ने भारत-PM मोदी के खिलाफ उगला जहर

खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर ने पाकिस्तान की एक मस्जिद और मदरसे में भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. उसने पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भी जहर उगला है.

खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर ने पाकिस्तान की एक मस्जिद और मदरसे में भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. उसने पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भी जहर उगला है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Terrorist Masood Azhar speech against India PM modi and Babri Masjid

Masood Azhar hate speech.

भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल जैश-ए-मोहम्मद चीफ और आतंकवादी मसूद अजहर ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. उसने भारत और पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की है. उसने बाबरी मस्जिद का भी जिक्र किया. दावा किया जा रहा है कि उसने बहावलपुर की मस्जिद में अपने समर्थकों के बीच यह स्पीच दी है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अजहर ने तुर्की में 1924 में खिलाफत आंदोलन के 100 साल पूरे होने पर भाषण दिया था. भाषण तीन दिसंबर को जैश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था. मसूद ने भारत, पीएम मोदी के साथ-साथ इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भी बयान दिया है.

अपने भाषण में अजहर ने क्या कहा 

अजहर ने अपने भाषण में कहा कि मोदी जैसे कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती दे रहा है. नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्र पर नाच रहा है. आप लोग मुझे बताएं, 300 लोग भी नहीं है क्या, जो मेरी बाबरी को वापस लेने के लिए लड़ सकें. अजहर ने दोबारा से भारत और इस्राइल के खिलाफ जिहादी अभियान शुरू करने और दुनिया में इस्लामिक राज कायम करने की अपील की. उसने अपने भाषण में भारत के खिलाफ खूब जहर उगला है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladesh New Currency: बांग्लादेशी नोटों से मोहम्मद यूनुस ने हटाई राष्ट्रपिता की तस्वीर, अब यह दिखाया जाएगा

बता दें, यह भाषण कब का है, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. जैश ने पहले भी अजहर के पुराने भाषणों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. चूंकि, इस बार उसके भाषण में गाजा का जिक्र है, इसलिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नया वीडियो है. भारत के एक खूफिया अधिकारी का कहना है कि अजहर का यह भाषण पिछले माह के अंत का है. उसने बहावलपुर के बाहर 10000 एकड़ में फैले उम्म-उल-कुरा मदरसा और मस्जिद परिसर में यह भाषण दिया था. 

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा 

शुक्रवार को मीडिया ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कहता रहा है कि अजहर उसके यहां नहीं है. ऐसे में अजहर का नया भाषण पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. अजहर 2019 के पुलवामा आंतकी हमले का मास्टरमाइंड था. यूएनएससी उसे पहले ही वैश्विक आतंकवादी घोषित कर चुका है. जयसवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. कानून के कटघरे में उसे खड़ा किया जाए. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh में 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद, इतनी भीड़ में खुद को कैसे रखें सेफ; जानें सभी टिप्स

pakistan babri-masjid Ayodhya Babri Masjid Masood Azhar Babri Masjid Demolition masood azhar news today masood azhar latest news hindi masood azhar news hindi JeM Chief Masood Azhar
      
Advertisment