Mahakumbh में 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद, इतनी भीड़ में खुद को कैसे रखें सेफ

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाली है. कुंभ मेले में इस बार करीब 45 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं. महाकुंभ जाने से पहले पढ़ें यह खबर…

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाली है. कुंभ मेले में इस बार करीब 45 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं. महाकुंभ जाने से पहले पढ़ें यह खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mahakumbh 2025 Mela

Mahakumbh 2025 (File Photo)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है. प्रयागराज में 13 जनवरी से मेले की शुरुआत हो रही है. उम्मीद है कि इस साल करीब 40 से 45 करोड़ लोग मेले में आएंगे. महाकुंभ हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण है. क्या आपने भी महाकुंभ मेले में जाने का प्लान किया है. अगर हां तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी. न्यूजनेशन आपको बताएगा कि आपको यहां किस-किस चीज का ख्याल रखना है, जिससे आपको यहां परेशानी का सामना न करना पड़े. 

Advertisment

अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो अपने साथ जरुरी सामान जरुर लेकर जाएं. जैसे- पानी की बोतल, हल्का-फुल्का खाना और जरुरी दस्तावेज. इसके अलावा, आप लोग रहने की व्यवस्था पहले से ही कर लें आपको कम से कम सामान लेकर जाना है. आपको अपने हाथों की साफ-सफाई रखनी होगी. आपको थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन या फिर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.

इन बातों का रखें ध्यान

प्रयागराज में चूंकि मौसम ठंडक भरा होगा तो आप कोशिश करें कि गुनगुना पानी पिएं और सोच समझ कर दान करें. आपको किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचना है. आपको वहां बुरा काम नहीं करना होगा. मास-मदिरा सहित अन्य तामसिक भोजनों से आपको बचना होगा. अपवित्र काम करने वाले पुरुष और मासिक धर्म से ग्रसित महिला गंगा जी में स्नान न करें. 

प्रशासन की ऐसे करें मदद

आपको यातायात नियमों का पालन करना है. आपको निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क करनी है. भटके लोगों की मदद करें और कोई लावारिस वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य आप जरुर निभाएं. 

किसी भी अनहोनी को पहले ही रोकें

खास बात का ध्यान दें, अगर नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए हैं तो आप उस नांव में सफर न करें. आप अन्य लोगों को भी ऐसा न करने की सलाह दें. जिससे किसी अनहोनी को पहले ही रोका जा सके.

      
Advertisment