सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज चल रहा है जिसमें कहा गया है कि 75 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन को टैक्स नहीं भरना होगा. इस वायरल मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या वाकई में ऐसा है या ये एक फेक न्यूज है.
सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने वाले इस मैसेज में दावा किया जा रहा है, "केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान- इन लोगों को नहीं देना होगा टैक्स. भारत में सीनियर सिटीजन पेंशन और अन्य योजनाओं से होने वाली इनकम पर निर्भर करते हैं. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर, सीनियर सिटीजन को अब अपनी इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा और उन्हें कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करना होगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को छूट प्रदान करने के लिए कानून में बदलाव किया है."
PIB Fact Check टीम हरकत में आई
सोशल मीडिया पर यह मैसेज फैलने के बाद PIB की PIB Fact Check टीम हरकत में आई और इसका फैक्ट चेक किया. पीआईबी ने इस दावे को भ्रामक और फर्जी करार दिया है.
ये भी पढ़ें: कुरियर मामले में न करें ये गलती, वर्ना हो सकता है बैंक अकाउंट खाली
ये है नियम
PIB ने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि केवल पेंशन और ब्याज इनकम वाले 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को सेक्शन 194P के मुताबिक ITR फाइल करने से छूट दी गई है. इस मामले में अगर टैक्स लागू होता है तो इनकम और एलिजिबल डिडक्शन को कैलकुलेट करने के बाद बैंक द्वारा काट लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी करेगी 10 मिनट में ये काम
दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक
इस तरह PIB के स्पष्टीकरण के बाद ये साफ हो गया है कि 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को टैक्स नहीं देना होगा, इस तरह का फैसला भारत सरकार ने नहीं लिया है. सोशल मीडिया पर फैल रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है.