School Winter Vacation: इन राज्यों में 15 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, कड़ाके की ठंड के बीच सरकार ने लिया फैसला

School Winter Vacation 2024-25: दिसंबर का महीना खत्म होने को है और नई साल आने वाली है. ऐसे में ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. इस बीच दो राज्यों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.

School Winter Vacation 2024-25: दिसंबर का महीना खत्म होने को है और नई साल आने वाली है. ऐसे में ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. इस बीच दो राज्यों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
school winter vacation

स्कूल के बच्चों की आई मौज, 15 दिन की हुई छुट्टियां Photograph: (File Photo)

School Winter Vacation 2024-25: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का समना करना पड़ रहा है. इस बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टी करने का फैसला लिया है. हालांकि छुट्टियों का अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही राज्य के सभी स्कूलों को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. जिससे बच्चों को ठंड में सुबह-सुबह जागने की परेशानी से निजात मिल जाएगी. हालांकि 15 दिनों के बाद उन्हें नियमित स्कूल जाना होगा.

राज्य में जनवरी में होगी सर्दियों की छुट्टी

Advertisment

बता दें कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टी रखने का ऐलान किया है. सर्दी की ये छुट्टियां 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी. हालांकि इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई सड़कें बंद, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी

यानी उन्हें हर दिन स्कूल आना होगा. इन कक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. यानी सर्दियों के दिनों में दसवीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल सिर्फ चार घंटों के लिए खुलेंगे. जिससे उनके बोर्ड एग्जाम्स की तैयारियों पर कोई असर न पड़े. 

ये भी पढ़ें: SVAMITVA Scheme: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को काशी के लोगों को देंगे ये खास तोहफा, 3800 नागरिकों को होगा फायदा

शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा नोटिस

राज्य में शीतकालीन अवकाश के संबंध में शिक्षा विभाग जल्द ही नोटिस भी जारी करेगा. हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि जल्द ही शिक्षा विभाग इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसमें  ठंड के दौरान होने वाली छुट्टियों का पूरा विवरण होगा.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई सड़कें बंद, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी

पंजाब में कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की है. पंजाब की मान सरकार ने ठंड के चलते राज्य के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक अवकाश की घोषणा की है. इसके बाद 1 जनरवी 2025 यानी नई साल वाले दिन स्कूल अपने पूर्वनिर्धारित समय पर खुलेंगे. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि अगर ठंड का असर इस दौरान कम नहीं होता तो इन छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. 

Haryana News In Hindi winter vacation school holiday Haryana Schools School Vacation School Winter Vacations
Advertisment