School Holiday: स्कूल-कॉलेजों में की गई 8 दिनों की छुट्टी, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे विद्यालय

School Holiday: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में स्कूल-कॉलेज के छात्रों को शीतकालीन अवकाश का बेसब्री से इंतजार है. जिससे वे सर्दियों में कुछ दिनों आराम कर सकें और परिवार के साथ समय बिता सकें.

author-image
Suhel Khan
New Update
School Holiday Announcement

स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा (Social Media)

School Holiday: सर्दियों के सीजन में उत्तर भारत के सभी राज्यों में स्कूलों में लंबी छुट्टी की होती है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक, राज्य के स्कूल 23 से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. इसमें अगर 24 और 29 दिसंबर के रविवार को भी जोड़ लिया जाए दो राज्य के स्कूल कुल 8 दिनों तक बंद रहेंगे. 

Advertisment

सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी सर्दियों के सीजन में हर साल स्कूलों में लंबी छुट्टी होती है. ऐसे में इस महीने बच्चों के लिए 6 दिनों की आधिकारिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं इन छुट्टियों के बीच में पड़ने वाले दो रविवारों को भी जोड़ लिया जाए तो राज्य के स्कूल कुल 8 दिनों तक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: LIC की ये स्कीम बना देगी मालामाल, एक झटके में मिलेंगे 40 हजार रुपए

बता दें कि राज्य केस्कूल शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसमें शीतकालीन अवकाश को लेकर बच्चे ही नहीं बल्कि अभिभावक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस दौरान निजी और सरकार स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही राज्य के बीएड-डीएड कॉलेज भी बंद रहेंगे. इस दौरान छात्र अपनी पसंद के स्थानों की यात्रा कर सकेंगे और छुट्टियों का आनंद उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष ने दिया नोटिस

सार्वजनिक अवकाश और शीतकालीन छुट्टी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने सितंबर में ही कैलेंडर जारी कर दिया था. जिसमें बताया गया कि शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगा. हालांकि इस दौरान 24 और 29 दिसंबर को रविवार भी होगा. जिससे कुल छुट्टियों की संख्या 8 दिन हो जाएगी. इस दौरान छात्र आराम कर सकेंगे और त्योहार और शादियों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: नए साल से यूपी के इस शहर में घर खरीदना हुआ महंगा, 1 जनवरी से बढ़ेगा सर्किल रेट

2024-25 शिक्षा सत्र में कुल इतने दिन की छुट्टी

बता दें कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 2024-25 सत्र के लिए जारी किए गए कलेंडर में कुल 64 दिनों की छुट्टियों की योजना बनाई है. इनमें विभिन्न त्योहारों के अलावा मौसम विशेष के अवकाश भी शामिल हैं: दशहरा और दिवाली की छुट्टियां निकल चुकी है. अब शीतकालीन अवकाश शुरू होने  वाला है. उसके बाद 1 जून से 15  जून तक का 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा.

6 Days Winter Vacation Utility News chhattisgarh holiday winter vacation
      
Advertisment