Rules change from 1 December 2025: LPG गैस, हवाई यात्रा सहित एक दिसंबर से बदल जाएंगी 5 चीजें

1 दिसंबर 2025 से कई नियम बदल जाएंगे. ऐसे में कई जरूरी सरकारी और वित्तीय काम पूरे करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

1 दिसंबर 2025 से कई नियम बदल जाएंगे. ऐसे में कई जरूरी सरकारी और वित्तीय काम पूरे करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं.

New Rules from December: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और इसके साथ ही कई जरूरी सरकारी, वित्तीय और पेंशन से जुड़े कामों की आखिरी तारीख भी नजदीक आ गई है. 30 नवंबर से पहले इन कार्यों को पूरा करना बेहद जरूरी है, क्योंकि 1 दिसंबर से कई नियम बदल जाएंगे और कुछ प्रक्रियाएं बंद हो जाएंगी. आइए जानें वे महत्वपूर्ण बदलाव-

Advertisment

यूपीएस चुनने की आखिरी तारीख

सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को चुनने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. UPS एक नया पेंशन मॉडल है, जो NPS से अलग है. पहले इसकी डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया. जो कर्मचारी UPS में स्विच करना चाहते हैं, उन्हें 1 दिसंबर से पहले आवेदन करना अनिवार्य है. इसके बाद यह विकल्प बंद हो जाएगा.

पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की डेडलाइन

पेंशन पाने वाले लोगों को हर साल जीवित होने की पुष्टि के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इसकी आखिरी तारीख भी 30 नवंबर है. अगर यह समय पर जमा नहीं किया गया तो दिसंबर से पेंशन अस्थाई रूप से बंद हो सकती है. पेंशनर्स यह काम डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण) के जरिए घर बैठे भी कर सकते हैं.

टैक्स दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख

अक्टूबर 2025 में कटे TDS के लिए सेक्शन 194IA, 194IB, 194M और 194S के तहत स्टेटमेंट जमा करना जरूरी है. इसकी भी अंतिम तारीख 30 नवंबर है. इसी दिन सेक्शन 92E के तहत रिपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए फॉर्म 3CEA जमा करने की डेडलाइन है. देरी पर पेनल्टी लग सकती है.

1 दिसंबर से आर्थिक बदलाव

  • LPG सिलेंडर कीमतों की समीक्षा हर महीने की पहली तारीख को होती है. इसलिए 1 दिसंबर से घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम बदलेंगे.

  • एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में भी 1 दिसंबर को बदलाव होगा, जिसका असर हवाई टिकटों पर पड़ेगा.

इसलिए सलाह यही है कि 30 नवंबर से पहले सभी जरूरी काम निपटा लें ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार की बड़ी पहल, बिजली का बिल नहीं बनेगा बोझ, इस खास स्कीम के तहत मिल रही बड़ी छूट

यह भी पढ़ें- PAN-Aadhar Card Fraud: क्या आपके भी PAN–Aadhaar कार्ड से हो रहा है स्कैम? इन तीन चालों से बचें, ऐसे रहें सतर्क

New rules from december Utilities news Utilities news in Hindi
Advertisment