Utility News: भारत सरकार ने राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की जिसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 तक थी. अब झारखंड में इस तारीख को दो महीने बढ़ा दिया गया है और अब 28 फरवरी तक ई-केवाईसी करा सकते हैं. इस वजह से झारखंड के लोगों को एक बड़ी राहत मिली है.
दरअसल, भारत सरकार के निर्देश पर सभी राशन कार्ड रखने वालों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकारी योजना का लाभ हर गरीब परिवार को दिलाने के लिए कराई जा रही है.राशन कार्ड को लेकर फर्जीवाड़ा पर रोक लगाने के लिए और सही लोगों तक योजना का लाभ दिलाने के लिए ई-केवाईसी करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुरियर मामले में न करें ये गलती, वर्ना हो सकता है बैंक अकाउंट खाली
झारखंड में बढ़ी ई-केवाईसी कराने की तारीख
झारखंड के खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी कराने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है. प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने रांची, जमशेदपुर व धनबाद के एसआरओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी का कार्य पूरा करने का निर्देश दे दिया है. इसके बाद फिर डेट बढ़ने की अब संभावना नजर नहीं आती है.
ये भी पढ़ें: Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी करेगी 10 मिनट में ये काम
इस तरह करा सकते हैं ई-केवाईसी
ई-केवाईसी कराने के लिए आप अपने डीलर के पास जाकर संपर्क कर सकते है जहां पर आधार ऑथेंटिकेशन के साथ आप अपना राशन कार्ड में ई-केवाईसी कर सकते हैं. अगर इसमें कोई समस्या आती है जिला आपूर्ति कार्यालय में संपर्क आप करे सकते हैं. सरकारी योजना का लाभ और अनाज लाभ लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करना बेहद जरूरी कर दिया गया है. अगर कोई कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनका नाम राशन कार्ड वितरण प्रणाली से हट सकता है. इसके बाद आप राशन कार्ड की योजना से भी हाथ धो सकते हैं. इसलिए इस मामले में देर न करके तुरंत ई-केवाईसी करा लेना चाहिए.