10 से 15 रु कम होने वाले हैं प्याज के दाम, अब भर-भर कर डाल पाएंगे सब्जियों में प्याज

आम आदमी के लिए प्याज-टमाटर की कीमतों की बढ़ोतरी से जेब पर काफी असर पड़ता है. ऐसे में लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों ने आंसू निकाल दिए थे. लेकिन अब राहत भरी खबर आने वाली है.

आम आदमी के लिए प्याज-टमाटर की कीमतों की बढ़ोतरी से जेब पर काफी असर पड़ता है. ऐसे में लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों ने आंसू निकाल दिए थे. लेकिन अब राहत भरी खबर आने वाली है.

author-image
Priya Gupta
New Update
pyaj ke dam kam hone wale hai

Photo-social media

Onion Prices: सब्जियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली है सब्जी प्याज है. इसके बिना सब्जी का स्वाद नहीं आता,लेकिन प्याज बढ़ते दामों ने आम इंसान के आंसू निकाल दिए हैं. त्योहारों में इन दिनों प्याज के दामों ने आसमान  छू लिए थे. एक समय तो प्याज की कीमत 80 रुपए किलो तक पहुंच गई थी. इसकी वजह से प्याज का इस्तेमाल कम होने लगे थे. लेकिन अच्छी खबर अब ये आ रही है कि प्याज के कीमतों में कमी होने वाली है. आने वाले समय में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. 

दिल्ली-एनसीआर में प्याज के दाम

Advertisment

शादी-ब्याह के घर में अब खाना प्याज के साथ आराम से बना सकते हैं. वहीं जो लोग खुदरा प्याज खरीदते हैं उनके लिए भी राहत की खबर है. फिलहाल प्याज के कीमतों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में कीमत 60 से 70 रुपए के बीच में है, कुछ दिनों पहले तक ये कीमत 80 तक थी. एक्सपर्ट और रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्याज की कीमत 10 से 15 रुपए तक और कम होने की संभावना है.

सप्लाई में होने वाली है बढ़ोतरी

ये उनके लिए राहत की खबर है जो प्याज को सब्जी में भरकर डालते हैं. वे अब अपने खाने का जायका बनाए रख सकते हैं. देश में प्याज की दो फसल होती है, जिसमें पहली फसल की कटाई नवंबर से जनवरी के बीच में होती है. दूसरी फसल की कटाई जनवरी से मई तक होती है. सारे छठ-दीवाली का त्योहार खत्म होने के बाद मजदूरों ने खेतों में वापसी करना शुरू कर दिया है.इसलिए आने वाले एक-दो हफ्तों तक ही अब आपको महंगा प्याज खाना पड़ेगा. हर राज्य में कीमतों में थोड़ा बहुत अंतर है.

ये भी पढ़ें-होटल वाला पानी की बोतल खरीदने के लिए कहे है तो…आप बस यह करें, Hotel मालिक पर गिरेगी गाज

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीटल से नहीं अब इस चीज से चलेगी ट्रेन, क्या सस्ते हो जाएंगे टिकट के दाम?

ये भी पढ़ें-शिरडी समेत करें 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC के किफायती टूर पैकेज का ऐसे उठाए फायदा

onion Onion Price central government imposed on onion price Delhi Onion Price Down onion prices
Advertisment