शिरडी समेत करें 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC के किफायती टूर पैकेज का ऐसे उठाए फायदा

हिंदू धर्म में तीर्थ का बड़ा ही महत्व रहा है. शिव भक्तों के लिए ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शानदार पैकेज ऑफर किया है.

हिंदू धर्म में तीर्थ का बड़ा ही महत्व रहा है. शिव भक्तों के लिए ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शानदार पैकेज ऑफर किया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
best cheap and best tour

Photo-social media

Tour Package:  भक्तों के लिए ज्योतर्लिंग एक तीर्थ स्थल है,देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हर दिन भक्त दर्शन करने के लिए घर से निकलते हैं. हिंदू धर्म में तीर्थ का बड़ा ही महत्व रहा है. शिव भक्तों के लिए ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शानदार पैकेज ऑफर किया है. दरअसल, IRCTC ने शिरडी साईं बाबा सहित 5 ज्योतिर्लिंग का टूर करवा रही है. 

Advertisment

इस दिन से शुरू 

IRCTC ने इस टूर पैकेज की जानकारी एक्स पर दी है. ये एयर टूर पैकेज 28 नवंबर, 2024 से शुरू हो रहा है. यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. इसकी शुरुआत मदुरै एयरपोर्ट से होगी.महाराष्ट्र में 5 ज्योतिर्लिंग हैं, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग,  भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग,औंधा नागनाथ ज्योतिर्लिंग, परली वैजनाथ धाम है. इन सब के साथ आप शिरडी के साईं बाबा के मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं. अगर आप इस टूर का आनंद लेना चाहते हैं तो आज ही इसका फायदा उठाए.

टूर के लिए देने होंगे इतने रु

आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से जारी इस पैकेज का नाम Pancha Jyothirlinga Yatra EX Madurai (SMA52) है. जो 5 रात और 6 दिन का होगा. इस टूर में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगी. इस पैकेज का पूरा किराया कम से कम 34,500 रुपये चुकाने होंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. पूरी जानकारी आपको वेबसाइट पर ही मिलेगी.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- Pancha Jyothirlinga Yatra EX Madurai (SMA52)
कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 28 नवंबर, 2024
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट

ये भी पढ़ें-ये लो! बीजेपी सरकार अब Free में दे रही 100 गज जमीन, नहीं देना होगा 1 रुपए का टैक्स

ये भी पढ़ें-किसानों को बोनस दे रही है सरकार, 10 दिन में जारी होगी तीसरी किस्त, ऐसे करना होगा अप्लाई

ये भी पढ़ें-Best Bajaj Water Heater In India से ठंड में नहाने का मजा होगा डबल, गर्म पानी पल भर में दूर कर देगा पूरे दिन की थकावट

7 jyotirlinga tour package tour package 12 jyotirlingas 12 Jyotirlingas and Char Dham Jyotirlingas
      
Advertisment