/newsnation/media/media_files/2024/11/17/JG66mQfR2dO05dKEiYyd.jpg)
Photo-social media
Indian Railway: भारतीय रेलवे में तरह-तरह के बदलाव हो और डेवलपमेंट हो रहे हैं. रेलवे हर तरह से खुद को एडवांस बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में एक सबसे बड़ा बदलाव ये होने जा रहा है कि दिसंबर में भारतीय रेलवे अपनी पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन को शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल यात्रा की दिशा में एक जरूरी कदम उठाया है. सबसे अहम बात तो ये है कि ये ट्रेन डीजल या बिजली के बिना चलेगी. हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है.
कम हानिकारक उत्सर्जन होगा
चलिए इस ट्रेन के बारे में थोड़ा डिटेल जानते हैं.यह हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन देश की पहली ट्रेन होगी जो बिजली से पैदा करने के लिए पानी का इस्तेमाल करेगी. यानी ये कहा जा सकता है कि रेलवे ने अब हवा से चलने वाली ट्रेन तैयार कर लिया है. हाइड्रोजन ईंधन, सेल, ऑक्सीजन के साथ मिलकर बिजली पैदा करते हैं जिससे भाप औप पानी पैदा होता है जिसके बाद जिसका फायदा ये होगा कि हानिकारक उत्सर्जन नहीं पैदा होगा.
स्वच्छ ऊर्जा के इस दृष्टिकोण से भारत में भविष्य की ट्रेनों के लिए स्टैंडर्ड स्थापित होने की उम्मीद है. हाइड्रोजन ट्रेन भारतीय रेलवे के ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे बनाने का मकसद कार्बन फूटप्रिंट को बेहद कम करना है. और डीजल इंजनों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को खत्म करने की है. हाइड्रोजन ईंधन सेल का उपयोग करने से ट्रेन कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जित करने से रोकती है.
कब से चलेगी ये ट्रेन?
इसकी खास बात ये भी है कि हाइड्रोजन से चलनी वाली ट्रेन में शोर काफी कम होगा.देश भर में 35 हाइड्रोजन ट्रेने चलाने की योजना के साथ, भारतीय रेलवे एक स्वच्छ, शांत भविष्य के लिए काम कर रहा है. इन हाइड्रोजन ट्रनों का ट्रायल रन हरियाणा के जींद-सोनीपत मार्ग पर होगा. पहली बार में ये 9ज किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
ये भी पढ़ें-राशन कार्ड धारकों के साथ खूब हो रही है ठगी, ऐसे लगा रहे हैं चूना