Best Investment Options: स्मार्ट निवेशक किसे कहा जाता है. उसे ही जो भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करता है. निवेश कई तरह के होते हैं. हालांकि, कुछ सरकारी स्कीम आम लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चित है. इनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीम्स ज्यादा फेमस हैं. दोनों स्मॉल सेविंग स्कीम पर सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है. आइये जानें इन्हीं दोनोें योजनाओं के बारे में जानते हैं.
Best Investment Options: जानें पीपीएफ के बारे में
पीपीएफ योजना केंद्र सरकार की है. योजना नौकरीपेशा लोगों के बीच बहुत ज्यादा फेमस है. निवेशक कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष है. आप चाहें तो इसे फिर पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं. योजना के तहत निवेशकों को लोन और आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है.
योजना में 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. पीपीएफ अकाउंट आप किसी भी डाकघर के साथ-साथ प्राइवेट और सरकारी बैंकों में खोले जा सकते हैं. खास बात है कि अकाउंट में जमा ब्याज पर मिलने वाली राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है.
Best Investment Options: अब जानें सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में
बेटियों के लिए शुरू की गई योजना में सिर्फ 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. योजना में आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. 10 साल से कम उम्र की लड़की के लिए योजना है. माता-पिता या कानूनी अभिवाक अपने बेटियों की ओर से इस योजना को खोल सकते हैं. इस योजना के तहत 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल सकती है.
सरकार हर तीन महीने में डाकघर और बैंको द्वारा जारी योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है. सरकार ने पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में योजना में कुछ बदलाव किए थे.