धांसू है मोदी सरकार की ये योजना, बुजुर्गों के लिए साबित हो रही वरदान, हर महीने अकाउंट में आते हैं हजारों रुपये!

PM SYMY: देश में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों की है. 60 उम्र की बाद मजदूरों और श्रमकों के सामने कई तरह की आर्थिक परेशानियां होती है, ऐसे में PM SYMY बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है.

PM SYMY: देश में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों की है. 60 उम्र की बाद मजदूरों और श्रमकों के सामने कई तरह की आर्थिक परेशानियां होती है, ऐसे में PM SYMY बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
modi government scheme

धांसू है मोदी सरकार की ये योजना, बुजुर्गों के लिए साबित हो रही वरदान, हर महीने अकाउंट में आते हैं हजारों रुपये!

PM SYMY: जनहित में मोदी सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. उनमें से आज हम एक ऐसी योजना की बात करने जा रहे हैं, जो बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM SYMY) है, जिसके तहत बुजुर्गों के खाते में हर महीने हजारों रुपये आते हैं. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है और आप इस स्कीम का कैसे लाभ उठा सकते हैं. साथ ही ये भी जानिए कि आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Rezang La: जानिए, क्या और कहां है रेजांग ला, जिस पर संसद में हुआ बड़ा खुलासा, चीन से विवाद की है जड़!

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को मोदी सरकार ने कुछ सालों पहले लॉन्च किया था. इस स्कीम का मकसद देश के गरीब श्रमिकों को 60 की उम्र के बाद आर्थिक सहायता प्रदान करना है. अगर आप इस स्कीम के लिए योग्य हैं, तो आप इस स्कीम का लाभ समय रहते उठा सकते हैं. इसलिए बिना देर किए आपको इस स्कीम में अप्लाई कर देना चाहिए. इसके संबंध में जरूरी जानकारी क्या है हम आपको बताने जा रहे हैं.

जरूर पढ़ें: Myanmar में चीन का नया दांव, मिलिट्री जुंटा के साथ बनाएगा ज्वाइंट सिक्योरिटी कंपनी, जानें भारत के लिए टेंशन कैसे?

देश में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों की है. 60 उम्र की बाद मजदूरों और श्रमकों के सामने कई तरह की आर्थिक परेशानियां होती है, जिनसे पार पाने के लिए उनको पैसे की जरूरत होती है. मजदूरों और श्रमिकों की इनकम उतनी अधिक नहीं होती है, ऐसे में उनके सामने बुढ़ापे के लिए कैसे बचत करें. उनकी इसी टेंशन को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना दूर करती है. ये स्कीम उनके लिए बुढ़ापे में आदमनी का जरिया खोलती है.

जरूर पढ़ें: Kumbh Mela: महाकुंभ की प्रयागराज में महातैयारी, हर तरफ भव्यता की ऐसी झलक, देखकर भूल बैठेंगे अपना शहर!

हर महीने मिलता है कितना पैसा?

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभार्थियों को 60 की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. 

  • हालांकि, लोगों को इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए उनको इस स्कीम में निवेश करना होता है. 

  • अगर कोई श्रमिक 18 वर्ष का है, तो उसे हर महीने 55 रुपये 60 साल की आयु तक निवेश करना होगा. इसके बाद उसके खाते में पेशन के रूप में हर महीने 3000 रुपये आएंगे.

कौन कर सकता है आवदेन 

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल तक के श्रमिक आवेदन कर सकते हैं. आप जिस उम्र में आवेदन करते हैं उसी के आधार पर निवेश राशि को तय किया जाता है. 

स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाते की पासबुक, पत्र व्यवहार का पता, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरूरत होगी.

जरूर पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!

Modi government scheme utility news in hindi Utility News trending utility news Latest Utility News latest utility news today modi government schemes Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana PM SYMY
      
Advertisment