PM Kisan Yojana: जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ऐसे चेक लें आपके खाते में 2000 रुपए आएंगे या नहीं

किसानों के लिए भारत सरकार की ओर से एक अहम योजना का संचालन किया जा रहा है. इसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल्द ही इसकी 20वीं किस्त जारी की जा सकती है.

किसानों के लिए भारत सरकार की ओर से एक अहम योजना का संचालन किया जा रहा है. इसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल्द ही इसकी 20वीं किस्त जारी की जा सकती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Kisan Yojana 20 Installment coming in June

PM Kisan Yojana: भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) को देश के करोड़ों किसानों के लिए आर्थिक सहायता का एक मजबूत स्रोत माना जा रहा है.  इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6,000 रुपए की वित्तीय मदद दी जाती है. अब तक सरकार की ओर से इस योजना के तहत 19 किस्त जारी की जा चुकी हैं. जबकि किसानों को अब इसकी अगली यानी  20वीं किस्त का इंतजार है. बता दें कि ये किस्त जून महीने में कभी भी जारी हो सकती है. यानी जल्द ही इसके जारी होने का वक्त है. ऐसे में इस किस्त का लाभ आपके खाते में आएगा या नहीं इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं. 

Advertisment

ई-केवाईसी है अनिवार्य

आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो ध्यान दें कि ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरा करना अब अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है. सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि केवल उन्हीं लाभार्थियों को किस्त मिलेगी, जिनकी ई-केवाईसी अपडेट है. 

ये ऑनलाइन ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया

आप घर बैठे ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं. 

- e-KYC के विकल्प को चुनें

- अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और "Search" बटन पर क्लिक करें. 

- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें. 

- आपके मोबाइल पर एक OTP (One Time Password) आएगा, जिसे दर्ज कर सबमिट करें. 

- इस प्रक्रिया के बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी. 

ऑफलाइन ई-केवाईसी ऐसे करवाएं

 आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या OTP नहीं आ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने नजदीकी CSC (Common Service Centre) पर जाकर बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी करवा सकते हैं.  वहां आपके फिंगरप्रिंट से वेरीफिकेशन के बाद ई-केवाईसी पूरी की जाएगी. 

ऐसे चेक करें 20वीं किस्त में नाम आएगा या नहीं 

किस्त का लाभ पाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट (Beneficiary List) में है या नहीं.  इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें- 

- पीएम किसान की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं. 

- Farmers Corner सेक्शन में जाएं. 

- Beneficiary List पर क्लिक करें. 

- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें. 

- Get Report पर क्लिक करें और देखें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं. 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को नियमित वित्तीय सहायता देकर उनकी खेती और जीवन यापन को बेहतर बनाती है, लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप समय रहते अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें और यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है. 

यह भी पढ़ें - DDA Flats Booking: दिल्ली में 11 लाख रुपए में खरीदने का मौका, जानें कितने दिन बाकी

यह भी पढ़ें - Gold Coin Benefits: क्यों सोने के आभूषणों से बेहतर है गोल्ड कॉइन की खरीदारी, ये हैं 5 फायदे

utility news in hindi Utility News PM Kisan Yojana Latest Utility News pm kisan yojana beneficiary list PM Kisan Yojana Benefits pm kisan yojana agli kisht pm kisan yojana alert PM Kisan Yojana 20th Installment
      
Advertisment