DDA Flats Booking: दिल्ली में 11 लाख रुपए में खरीदने का मौका, जानें कितने दिन बाकी

डीडीए की ‘अपना घर’ योजना दिल्ली में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो रही है. इस योजना के तहत लोगों को महज 11 लाख रुपए में दिल्ली में घर खरीदने का मौका मिल रहा है.

डीडीए की ‘अपना घर’ योजना दिल्ली में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो रही है. इस योजना के तहत लोगों को महज 11 लाख रुपए में दिल्ली में घर खरीदने का मौका मिल रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
DDA Flats 2025 Booking first Day Update

DDA Flats Booking: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से शुरू की गई नई आवासीय योजना ‘अपना घर’ को पहले ही दिन उम्मीद से बढ़कर प्रतिक्रिया मिली है.  योजना के पहले दिन ही 452 फ्लैट बुक हो चुके हैं, जो दर्शाता है कि दिल्ली में किफायती और गुणवत्ता युक्त आवास की मांग अब भी बहुत अधिक है.  यह योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर संचालित की जा रही है और इसमें सभी भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं. 

Advertisment

पहले दिन की बुकिंग के आंकड़े

बुकिंग के पहले ही दिन डीडीए ने कुल 452 फ्लैटों की सफल बुकिंग की सूचना दी. इनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 209, निम्न आय वर्ग (LIG) के 136 फ्लैट शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सिरसापुर क्षेत्र में 3 मध्यम आय वर्ग (MIG), 6 उच्च आय वर्ग (HIG), 13 LIG और लोकनायकपुरम में 37 LIG व 38 MIG फ्लैट बुक किए गए हैं.

फ्लैटों की कुल संख्या और वर्गीकरण

‘अपना घर’ योजना के अंतर्गत डीडीए ने कुल 7500 फ्लैटों की पेशकश की है. ये फ्लैट मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों - लोकनायकपुरम, सिरसापुर और नरेला में स्थित हैं. इनमें से 7018 फ्लैट EWS और LIG श्रेणियों के लिए हैं, जबकि 482 फ्लैट MIG और 226 फ्लैट HIG वर्ग के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

कीमतों और छूट का लाभ

डीडीए इस योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के फ्लैटों पर आकर्षक छूट भी दे रहा है.

- EWS और HIG फ्लैटों पर 15 फीसदी की छूट दी जा रही है.

- LIG फ्लैटों पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट. 

इस छूट के बाद:

- HIG फ्लैटों की कीमतें 1.2 करोड़ से 1.4 करोड़ रुपए के बीच 

- MIG फ्लैटों की कीमत 86 लाख से 1 करोड़ रुपए तक है

- LIG फ्लैटों की कीमत 17 लाख से 21 लाख रुपए के बीच

- EWS फ्लैटों की कीमत छूट के बाद 11 लाख से 27 लाख रुपए के बीच 

सभी के लिए खुला अवसर

डीडीए के तहतत इस योजना का लाभ 18 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के सभी भारतीय नागरिकों के लिए है. इसमें कोई आय सीमा नहीं है.  मकान बुकिंग प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और पारदर्शिता सुनिश्चित करती है. 

कब तक है घर खरीदने का मौका

डीडीए की ओर से मुहैया कराई जानकारी के मुताबिक इन फ्लैट्स को आप नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसापुर में खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इनकी ऑनलाइन बुकिंग 27 मई से शुरू हुई है जो 27 अगस्त या फिर सभी फ्लैट्स बुक होने तक जो पहले हो चलेगी. यानी फिलहाल आपके पास पर्याप्त वक्त है इस योजना के तहत बुकिंग कराने का. बस अपने जरूरी दस्तावेज जमा कीजिए और बना लीजिए दिल्ली में अपने सपनों का आशियाना. 

यह भी पढ़ें - DDA Flats 2025: दिल्ली में खरीदना चाहते हैं घर, 50 हजार रुपए के अलावा चाहिए ये दस्तावेज

utility news in hindi Utility News Utility News Latest News Latest Utility News dda flats scheme DDA flats in Delhi dda flats latest news dda flats price dda flats booking date DDA flats delhi-ncr dda flats schemes
      
Advertisment