Gold Coin Benefits: क्यों सोने के आभूषणों से बेहतर है गोल्ड कॉइन की खरीदारी, ये हैं 5 फायदे

बीते कुछ वक्त में लोगों ने निवेश के लिहाज से भी सोना खरीदना शुरू किया है. ऐसे में आपको बता दें कि सोने के आभूषण लेने की बजाय आपके लिए सोने के सिक्के यानी गोल्ड कॉइन खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा है

बीते कुछ वक्त में लोगों ने निवेश के लिहाज से भी सोना खरीदना शुरू किया है. ऐसे में आपको बता दें कि सोने के आभूषण लेने की बजाय आपके लिए सोने के सिक्के यानी गोल्ड कॉइन खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Coin Benefits

Gold Coin Benefits : भारत में सोने को सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि एक परंपरा और निवेश का साधन माना जाता है. चाहे कीमतें आसमान छू लें, भारतीयों की सोने के प्रति दीवानगी कभी कम नहीं होती. वर्तमान में जब सोने का भाव करीब 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वैसे तो सोने के आभूषणों की मांग हमेशा बनी रहती है क्योंकि शादी ब्याह से लेकर अन्य मौकों पर भारतीयों की पहली पसंद ही सोना होता है. लेकिन बीते कुछ वक्त में लोगों ने निवेश के लिहाज से भी सोना खरीदना शुरू किया है. ऐसे में आपको बता दें कि सोने के आभूषण लेने की बजाय आपके लिए सोने के सिक्के यानी गोल्ड कॉइन खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा है. 

Advertisment

क्यों ज्वैलरी के बजाय खरीदे गोल्ड कॉइन 

बता दें कि इन दिनों सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं ऐसे में सोने की ज्वैलरी की बजाय गोल्ड क्वाइन खरीदने में ज्यादा समझदारी है. यह न सिर्फ ज्यादा फायदे वाला है, बल्कि इमरजेंसी में काम आने वाला एक आसान विकल्प भी है.  आइए जानते हैं ऐसे पांच कारण जो बताते हैं कि गोल्ड कॉइन की खरीदारी में है समझदारी. 

1. शुद्धता की गारंटी

गोल्ड क्वाइन आमतौर पर 22 कैरेट या 24 कैरेट में उपलब्ध होते हैं. ये सिक्के हॉलमार्क प्रमाणित होते हैं, जिससे इनकी शुद्धता पर कोई शक नहीं रहता. वहीं ज्वैलरी में अक्सर मिक्सिंग की संभावना रहती है, खासकर अनऑथराइज्ड दुकानों से खरीदी गई ज्वैलरी में. 

2. मेकिंग चार्ज से राहत

ज्वैलरी खरीदते समय उसमें 10  से 20 फीसदी तक मेकिंग चार्ज जोड़ा जाता है, जो असल में एक अतिरिक्त बोझ होता है. वहीं गोल्ड क्वाइन पर यह चार्ज या तो बहुत कम होता है या नहीं होता, जिससे यह निवेश के लिहाज से ज्यादा फायदेमंद बन जाता है. 

3. बेचना आसान, कैश में बदलना और भी आसान

गोल्ड क्वाइन को बेचना बेहद सरल होता है. आप इसे ज्वैलर, बैंक या गोल्ड लोन कंपनियों के जरिए तुरंत कैश में बदल सकते हैं. ज्वैलरी के मुकाबले इसकी लिक्विडिटी ज्यादा होती है क्योंकि इसमें कोई डिजाइन फैक्टर या डेमेज का रिस्क नहीं शामिल नहीं होता. 

4. छोटे निवेश में बड़ी शुरुआत

गोल्ड क्वाइन 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध होते हैं. लिहाजा आप अपनी क्षमता के मुताबिक कम या ज्यादा निवेश कर सकते हैं.  यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो छोटे स्तर पर निवेश करना चाहते हैं लेकिन लंबे समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं. 

5. बेहतर रिटर्न और सुरक्षित भविष्य

जब शेयर बाजार अस्थिर हो या महंगाई का दबाव हो, तब गोल्ड क्वाइन में निवेश एक 'सेफ हेवन' बन जाता है. आर्थिक अनिश्चितताओं, मंदी, या वैश्विक संकट के समय सोना एक सुरक्षित विकल्प है. गोल्ड क्वाइन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह बिना किसी अतिरिक्त लागत और जोखिम के आपकी पूंजी को सुरक्षित रखता है.

यह भी पढ़ें - DDA Flats Booking: दिल्ली में 13 लाख रुपए में खरीद लो घर, सरकार ने शुरू कर दी बुकिंग, ये रही डिटेल

 

Gold Price Today utility news in hindi Utility News trending utility news Latest Utility News Gold Coin Gold Coins Gold Coin Benefits
      
Advertisment