PM Fasal Bima Yojana 2025: मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, फसल बीमा को लेकर किया ये एलान

PM Fasal Bima Yojana 2025: मोदी सरकार ने किसानों को शुक्रवार सुबह बड़ी सौगात दी. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री ने एलान किया है कि बारिश या जंगली जानवरों की वजह से बर्बाद होने वाली फसलों को भी पीएम फसल बीमा योजना में शामिल किया जाएगा

PM Fasal Bima Yojana 2025: मोदी सरकार ने किसानों को शुक्रवार सुबह बड़ी सौगात दी. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री ने एलान किया है कि बारिश या जंगली जानवरों की वजह से बर्बाद होने वाली फसलों को भी पीएम फसल बीमा योजना में शामिल किया जाएगा

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Fasal Bima Yojana

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा Photograph: (Social Media)

PM Fasal Bima Yojana 2025: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के बाद मोदी सरकार ने शुक्रवार सुबह किसानों को एक और खुशखबरी दी. दरअसल, केंद्र सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना को लेकर एक बड़ा एलान किया है. जिसके तहत अब किसानों को अपनी फसल की बर्बादी होने पर चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि मोदी सरकार ने अब किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा बर्बाद करने, भारी बारिश या जलभराव के चलते खराब होने पर चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि किसान इसके लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं. जिसे अब मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है.

Advertisment

मोदी सरकार ने फसल बीमा में किए ये बड़े बदलाव

दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में दो नए जोखिमों को जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब जंगली जानवरों द्वारा फसल को नुकसान और ज्यादा बारिश या जलभराव से फसल का खराब होने पर भी किसानों को बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. यानी अगर किसान की फसल की कोई जंगली जानवर खराब करता है या बारिश, जलभराव के चलते फसल बर्बाद हो जाती है, ऐसी स्थिति में किसानों को फसल बीमा योजना के तहत राहत मिलेगी. इसका फायदा किसानों को खरीफ 2026 से मिलना शुरू होगा.

72 घंटे के अंदर देनी होगी जानकारी

सरकार के मुताबिक, अगर कोई हाथी, जंगली सूअर, नीलगाय, हिरन या बंदर किसान की बीमित फसल को नुकसान पहुंचाता है तो किसान अपनी उस फसल का बीमा क्लेम ले सकता है. इसके लिए किसानों को 72 घंटे के अंदर फसल बीमा ऐप पर जियो-टैग फोटो के साथ नुकसान की जानकारी दर्ज करनी होगी, जिससे बीमा क्लेम की प्रक्रिया को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जा सके.

कृषि मंत्री ने किसानों को दिया ये संदेश

पीएम फसल बीमा योजना में बदलाव का एलान करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, 'पहले जंगली जानवरों और जलभराव से नुकसान कवर नहीं होता था. अब दोनों नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा. प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद, जिन्होंने किसानों की मांग को स्वीकार किया.' इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपनी फसल का बीमा करवाएं, क्योंकि अब सुरक्षा दायरा और मजबूत हो गया है.

ये भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक सरकार में हो सकता है बड़ा बदलाव! विधायकों ने मल्लिकार्जुन खरगे के सामने रखी ये मांग

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, 600 के ऊपर निकला एक्यूआई, राहत की नहीं कोई उम्मीद

PM Fasal Bima Yojana
Advertisment