Karnataka: कर्नाटक सरकार में हो सकता है बड़ा बदलाव! विधायकों ने मल्लिकार्जुन खरगे के सामने रखी ये मांग

Karnataka: कर्नाटक में फिर से नेतृत्व बदलने की मांग बढ़ गई है. कांग्रेस के कुछ विधायक दिल्ली पहुंचे. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की.

Karnataka: कर्नाटक में फिर से नेतृत्व बदलने की मांग बढ़ गई है. कांग्रेस के कुछ विधायक दिल्ली पहुंचे. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Karnataka Dy CM Dk Shivakumar Says I am Physically and Mentally Fit

DK Shivakumar

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खास विधायकों के एक समूह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. उन्होंने मांग की कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाए और शिवकुमार को प्रदेश की कमान सौंपी जाए. उन्होंने खरगे से मांग की कि राजनीतिक हलकों में पावर शेयरिंग समझौते को लेकर जारी अटकलों का सम्मान करें और शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएं. 

Advertisment

एक विधायक ने बताया कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की है. हमने उनसे कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के वजह से उन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसलिए उनको मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

क्या बोले खरगे

सूत्रों की मानें तो खरगे ने विधायकों को साफ कर दिया है कि नेतृत्व और कैबिनेट में बदलाव करने पर राहुल गांधी ही अंतिम फैसला लेंगे. खरगे ने विधायकों को साफ कर दिया है कि इस मांग के साथ अब कभी भी दिल्ली न आएं क्योंकि इससे अटकलें ही बढ़ेंगी. इसके अलावा, विधायकों ने कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से मिलने की भी कोशिश की. लेकिन उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाया. 

कर्नाटक के मंत्री भी दिल्ली में

विधायकों के अलावा, प्रदेश के कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी और शुगर मिनिस्टर शिवानंद पाटिल भी दिल्ली में थे. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि वे खरगे से मिलने नहीं आए बल्कि केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के लिए आए थे. पाटिल ने साफ कहा कि नेतृत्व में बदलाव करने का मुद्दा पार्टी के आलाकमान के पास है. खरगे से मिलने के लिए उन्होंने अपॉइंटमेंट मांगा था लेकिन उन्हें मिला नहीं. उन्होंने बताया कि शनिवार को खरगे बंगलूरू आएंगे. मैं उनसे तभी मिलूंगा. 

शिवकुमार के वफादार विधायकों में- श्रीनिवास, टी डी राजेगौड़ा, एच डी रंगनाथ, बी शिवन्ना, महेंद्र कल्लप्पा तम्मनवर और सी रवि शामिल हैं.

DK Shivakumar Karnataka
Advertisment