Delhi AQI: 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, 600 के ऊपर निकला एक्यूआई, राहत की नहीं कोई उम्मीद

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों की हवा लगातार खराब होती जा रही है. इस बीच शुक्रवार को एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार निकल गया.

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों की हवा लगातार खराब होती जा रही है. इस बीच शुक्रवार को एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार निकल गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI Updates

'गंभीर प्लस'श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. शुक्रवार के दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया. जो सांसों के लिए बहुत गंभीर हो गया है. शुक्रवार (21 नवंबर) की सुबह दिल्ली के कई निगरानी केंद्रों का एक्यूआई 500 से ऊपर निकल गया. जिससे प्रदूषणा का स्तर बढ़कर 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गया.

Advertisment

विशेषज्ञों के मुताबिक, ठंड बढ़ने और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. शुक्रवार सुबह सबसे प्रदूषित इलाकों में वजीरपुर टॉप पर रहा. इस दौरान यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 691 दर्ज किया गया. इसके बाद आनंद विहार में एक्यूआई 620 जबकि जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 583 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 550 पर पहुंच गया. वहीं यूपी के लोनी, नोएडा सेक्टर-116 और रोहिणी में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.

गुरुवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में रही दिल्ली की हवा

इससे पहले गुरुवार यानी 20 नवंबर को भी दिल्ली की हवा बेहद खराब बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी के पास पहुंच गई. इस दौरान दिल्ली का औसत एक्यूआई 400 से थोड़ा ही नीचे दर्ज किया गया, जबकि 15 से ज्यादा निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 रहा. जो लगातार सातवें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

ये हैं देश के 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

वहीं अगर बात करें देश के पांच सबसे प्रदूषित शहरों के बारे में तो फरीदाबाद सबसे दूषित शहर बन गया है. जहां एक्यूआई का स्तर देश में सबसे ज्यादा है. फरीदाबाद में अभी वायु गुणवत्ता सूचकांक 624 दर्ज किया. जबकि दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है. जहां एक्यूआई 617 दर्ज किया गया. जबकि तीसरे नंबर पर रोहतक है जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 587 पहुंच गया है. जबकि चौथे नंबर पर नोएडा (560) और पांचवे नंबर पर यूपी का कैराना है. जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 542 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक सरकार में हो सकता है बड़ा बदलाव! विधायकों ने मल्लिकार्जुन खरगे के सामने रखी ये मांग

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-UP सहित विभिन्न राज्यों में पड़ने वाली है गलन वाली ठंड, मौसम विभाग का इन प्रदेशों के लिए ALERT

Delhi AQI
Advertisment