/newsnation/media/media_files/2024/12/16/5tcasrNIhReyKNkmeQno.png)
Demo Photo
PF account rules in withdraw money: अगर आपने अपनी जॉब बदली है और आपको पैसे की जरूरत है तो आपके ख्याल में सबसे पहला नाम पीएफ का आता है. यहां से आप अपनी जरूरत का पैसा निकाल सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि नौकरी बदलने के कितने समय बाद आप पैसा निकाल सकते हैं.
दरअसल, जब आप एक जॉब से दूसरी जॉब में जाते हैं तो वहां नया पीएफ खाता खुलता है. जो रकम पिछली कंपनी जमा करती है, वह पैसा उसी खाते में जमा रहता है. अगर आप पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए EPFO नियम तय करता है.
इस तरह निकलती है पूरी राशि
इस बारे में ईपीएफओ का नियम है कि अगर कोई कर्मचारी एक नौकरी छोड़ता है और एक महीने तक बेरोजगार रहता है तो वह अपने पीएफ खाते की 75 फीसदी तक की राशि निकाल सकता है. यदि यह बेरोजगारी दो महीने तक रहती है तो बाकी की 25 फीसदी राशि भी निकाल सकता है. अगर उसने एक महीने में पैसे नहीं निकाले हैं तो दो महीने बाद वह अपने पीएफ की पूरी राशि निकाल सकता है.
इस कंडीशन पर निकलता है पैसा
यदि किसी ने अपनी नौकरी जाने के कुछ ही समय बाद दूसरी नौकरी ज्वॉइन कर ली और उसका UAN नंबर एक्टिव रहता है तो फिर वह पुरानी नौकरी का पैसा नहीं निकाल सकता. इसके लिए पीएफ खाते को ही ट्रांसफर कराना होगा, तभी वह पैसा निकाल सकता है.
पीएफ निकालने की ये है प्रोसेस
अब हम बता रहे हैं उस प्रोसेस को जिसको फॉलो कर आप अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं. नौकरी छोड़ने के बाद यदि आप पीएफ खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो ईपीएफओ मेंबर्स पोर्टल पर अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होता है. फिर ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन में क्लेम (फॉर्म – 31, 19 और 10 सी) पर बटन दबाना होता है. वहां आपका अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट के आखिरी चार नंबर दर्ज करने होते हैं. उसके बाद सत्यापित करें पर क्लिक करना होता है.
ये भी पढ़ें:Maharashtra में बड़ी उथल-पुथल, अब दो दिग्गजों ने कर दिया खेला!
इन स्टेप्स को करें फॉलो
फिर आपका 'सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग' पर सिग्नचेर करने के लिए 'हां' पर क्लिक करना होता और 'i want to apply' के ड्रॉप-डाउन मेनू से पीएफ निकासी फॉर्म -19 सिलेक्ट करना होगा. इसके अगली स्टेप में फॉर्म में आपको अपना एड्रेस डालना होगा और डिस्क्लेमर पर टिक करना होगा और उसके बाद ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ें:SC: ‘मस्जिद में जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो गया’, सर्वोच्च अदालत ने कर्नाटक सरकार से पूछा सवाल
इतने दिन बाद आपके अकाउंट में आ जाएगा पैसा
इतना करने के बाद आपके आधार नंबर से लिंक, मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं. इतना सब करने के बाद आपके पास एक रिफरेंस नंबर मिलेगा जिससे आप अपनी रिक्वेस्ट चेक कर सकते हैं. 15 से 20 दिन के भीतर आपकी लिंक्ड बैंक खाते में पैसे आ जाते हैं. इस तरह पूरी प्रोसेस कर आप आसानी से अपने पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं और परेशानियों से बच सकते हैं.