Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल के भाव में उठा-पटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी 14 जनवरी को भी कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा गया. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है. ब्रेंट क्रूड 80.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई 78.63 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में हुए फेरबदल का सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट बदल गए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: स्पेशल ट्रेनों से लेकर फ्री में रहने-खाने तक....महाकुंभ से जुड़ी ये बातें जानना आपके लिए जरूरी
तेल कंपनियों ने जारी की नई रेट लिस्ट
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल क्रमशः 94.72 रुपए व 87.62 रुपए प्रति लीटर है. देश की आर्थिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए लीटर तो डीजल 92.15 रुपए लीटर बना हुआ है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 90.76 रुपए लीटर है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 100.75 रुपए लीटर और डीजल 92.34 रुपए लीटर है.
यह खबर भी पढ़ें- क्या है नितिन गडकरी की Cashless Treatment Scheme? सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख का कैशलेस इलाज
देश में ऐसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के भाव को इंटरनेशनल मार्केट में कारोबार कर रहे कच्चे तेल के हिसाब से तय किया जाता है. क्योंकि कच्चे तेल के भाव पर हर अंतरराष्ट्रीय घटना का असर पड़ता है. इसलिए वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव रोजाना बदलते रहते हैं. यही वजह है कि भारत में भी पेट्रोल और डीजल का खुदरा भाव हर रोज बदलता रहता है. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में भी वैट आदि टैक्स की अलग-अलग दर होने की वजह से ईंधन के अलग-अलग रेट देखने को मिलते हैं.