PAN 2.0 को लेकर आया बड़ा अपडेट, तुरंत पढ़ लें नहीं तो मुश्‍क‍िल में पड़ सकते हैं डबल कार्ड धारक

आज हम सबकी ज‍िंदगी में दस्‍तावेजों को अहम स्‍थान है. ड्राइव‍िंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड के ब‍िना लाइफ मुश्‍क‍िल होती है. इन सबमें सबसे जरूरी दस्‍तावेज पैन कार्ड है जो आपकी बैंक‍िंग को प्रभाव‍ित करता है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
pan 2.0

pan 2.0 Photograph: (Social Media )

यद‍ि आपके पास कई पैन कार्ड हैं तो Pan 2.0 के दौर में आपको स‍िर्फ एक ही पैन कार्ड रखना होगा, बाकी के पैन कार्ड सरेंडर करने होंगे. यद‍ि आपने ऐसा नहीं क‍िया तो फ‍िर इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट आप पर एक्‍शन ले सकता है लेक‍िन यह एक्‍शन होगा क्‍या? इस बारे में आज आपको बताते हैं.

Advertisment

आज हम सबकी ज‍िंदगी में दस्‍तावेजों को अहम स्‍थान है. ड्राइव‍िंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड के ब‍िना लाइफ मुश्‍क‍िल होती है. इन सबमें सबसे जरूरी दस्‍तावेज पैन कार्ड है जो आपकी बैंक‍िंग को प्रभाव‍ित करता है और भव‍िष्‍य के सपनों को साकार करने का हौसला देता है. भारत सरकार ने पैन 2.0 लॉन्‍च कर द‍िया है. इसके तहत नए पैन कार्ड जारी हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: क्‍या द‍िल्‍ली मेट्रो का ऑनलाइन ट‍िकट होता है कैंसिल ? जानें न‍ियम

नया पैन कार्ड सरकार खुद ही भेजेगी

इसमें देखने वाली बात यह है क‍ि ज‍िनके पास पहले से ही पैन कार्ड हैं. उनके नए पैन कार्ड सरकार खुद ही भेजेगी. इसमें क‍िसी से अलग से फीस नहीं ली जाएगी. पैन 2.0 सिक्योरिटी और फीचर्स के हिसाब से पुराने वाले पैन कार्ड से ज्यादा बेहतर होने वाला है. इसमें क्यूआर कोड होगा ज‍िसमें यूजर की पूरी जानकारी होगी.

यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा

दूसरा पैन कार्ड सरेंडर करना होता है जरूरी

अब यद‍ि क‍िसी के पास नया पैन कार्ड पहुंच रहा है तो उसे पुराना पैन कार्ड सरेंडर करना जरूरी होगा. कोई भी व्‍यक्‍त‍ि एक ही पैन कार्ड रख सकता है. अगर क‍िसी के पास दो पैन कार्ड हैं तो एक को वापस लेना होगा और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो फ‍िर इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट आयकर विभाग आयकर अधिनियम की धारा 272B के तहत 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today का विंटर ऑफर! दबंग शीतलहर को रखेंगे काबू में Warm Blankets For Winter, आ रहे 68% डिस्काउंट पर

कैसे करें नए पैन कार्ड के ल‍िए अप्लाई?

आपको सबसे पहले इनकम टैक्स के वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाकर ई-पैन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है.इसके बाद आपको Apply for Instant PAN को सेलेक्ट करना होगा. फ‍िर इसमें 12 डिजिट के आधार नंबर को दर्ज करने के बाद लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है. ओटीपी को डालने के बाद अब सही ई-मेल आईडी और बाकी सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें. फॉर्म सबमिट करने के बाद करीब 30 मिनट में आपके ई-मेल आईडी पर ई-पैन (e-PAN) आ जाएगा. आप इसे पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहें तो NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 12वीं, ग्रेजुएशन और पीजी के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है सरकार, आप इसके लिए ऐसे करें अपलाई

utility breking news Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni Utility News Headlines utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news PAN latest utility news today Latest Utility News matlab ki baatutility news utility news in hindi Utilities
      
Advertisment