/newsnation/media/media_files/2025/04/19/Hn2FnMxCOrEWm5FiM7XN.jpg)
Old Pension Scheme Photograph: (Social Media)
Old Pension Scheme : राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अपडेट यह है कि पेंशन योजना के तहत 61 लाख लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा. सत्यापन के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में हर सूरत में पात्रों को लाभान्वित करना चाहती है. सत्यापन का एक लाभ यह भी होगा कि पेंशन योजना से अपात्र लोगों का नाम लिस्ट से कट जाएगा. इसके साथ ही ऐसे वृद्ध लोग, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम भी लाभार्थियों की लिस्ट से हटाया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत गिरने का CCTV आएगा सामने, देखकर बैठ जाएगा दिल
25 मई तक सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाएगा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 25 मई तक सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत प्रत्येक गांव के कम से कम 25 सबसे गरीब परिवारों को शामिल किया जाएगा. समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार बुजुर्गों की सुरक्षा, सम्मान और बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पेंशन योजना में उन वृद्धजनों को शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, जिनकी आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46,080 रुपए सालाना है और शहरी क्षेत्रों में 56,460 रुपए से कम है. समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ और शहरी क्षेत्रों में एसडीएम इस सत्यापन की प्रक्रिया का पूरा कराएंगे.
यह खबर भी पढ़ें- UPI Payments : क्या 2000 रुपए से ज्यादा UPI करने पर लगेगा टैक्स, सामने आया सच
जून में वृद्धावस्था पेंशन की पहली किस्त जारी होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून महीने में वृद्धावस्था पेंशन की पहली किस्त जारी की जाएगी. सत्यापन प्रक्रिया के दौरान पेंशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए लाभार्थियों के आधार नंबर, मोबाइल नंबर से प्रमाणीकरण और बैंक खातों से लिंक कराया गया है. इसके भुगतान के लिए एकीकृत पोर्टल की व्यवस्था की गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर सरकार हर महीने एक हजार रुपए की राशि जारी करती है.