Delhi के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत गिरने का CCTV आएगा सामने, देखकर बैठ जाएगा दिल

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है. चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे.

author-image
Mohit Sharma
New Update

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है. चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे.

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और कई के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि 14 लोगों को बचा लिया गया है. लांबा ने कहा कि 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई. यह चार मंजिला इमारत थी, बचाव अभियान जारी है. अभी भी आठ से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है.

Advertisment

पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है. चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे. अब तक 8 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. इमारत ढहने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 2:50 बजे एक कॉल मिली. उन्होंने कहा, हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक घर ढहने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है. शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली के मौसम में अचानक आए बदलाव के कुछ ही घंटों बाद घर ढहने की घटना हुई.

Latest Delhi News in Hindi Delhi news in hindi Delhi News
Advertisment