17 अक्टूबर से पश्चिम रेलवे भी चलाएगा दिवाली स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

Diwali special train: इस बार अक्टूबर माह पूरी तरह से त्योहारी सीजन (festive season)में काउंट किया जा रहा है. आपको बता दें कि दिवाली और छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja)सनातन धर्म के बड़े त्योहार हैं. जो पूरे देश में मनाए जाते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
train23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Diwali special train: इस बार अक्टूबर माह पूरी तरह से त्योहारी सीजन (festive season)में काउंट किया जा रहा है. आपको बता दें कि दिवाली और छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja)सनातन धर्म के बड़े त्योहार हैं. जो पूरे देश में मनाए जाते हैं. दोनों ही त्योहार अक्टूबर में ही पड़ रहे हैं. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) में भी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इससे पहले आईआरसीटीसी ( IRCTC1) 79 त्योहार स्पेशल ट्रेन चला चुका है. पश्चिम रेलवे ने आज से चार जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus)से हरिद्वार के बीच चलाई जाएंगी. ताकि किसी भी यात्री को  अपने घर पहुंचने में कोई परेशानी न हो..

Advertisment

यह भी पढ़ें : DA Hike: अब इन कर्मचारियों को भी मिला दिवाली गिफ्ट, इस बार 16000 रुपए ज्यादा क्रेडिट होगी सैलरी

ये रहेगा शैड्यूल 
 ट्रेन संख्या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जो साप्ताहिक 8 फेरे लगाएगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस से सुबह ही रवाना होगी. जो  गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई जाएगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी. गांधीधाम सुपरफास्ट का संचालन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक किया जाएगा. इस ट्रेन में AC 2 टियर, AC 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे. इसके अलावा गाड़ी संख्या 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन-साप्ताहिक चलाई जाएगी. जिसके 10 फेरे निर्धारित किये गए हैं. इस ट्रेन का संचालन 18 अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय पश्चिम रेलवे ने लिया है.

यह भी पढ़ें : LPG Price: दिवाली पर रिकॅार्ड सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, सिर्फ 720 रुपए करने पड़ेंगे खर्च

आपको बता दें कि  ट्रेन संख्या 09093/09094 बांद्रा टर्मिनस से साप्ताहिक 4 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन को 22 अक्टूबर  से शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 30 अक्टूबर तक यात्रियों की सेवा में रहेगी. यह ट्रेन मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ताकि कोई भी यात्री दिवाली पर अपने घर पहुंचने से वंचित न रहे. ज्यादा जानकारी के लिए आप पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने 4 जोड़ी दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान 
  • सभी ट्रेनें विशेष किराये पर बांद्रा टर्मिनस लगाएंगी फेरे 
  • त्योहारी सीजन पर बढ़ती भीड़  को देखते हुए लिया रेलवे ने फैसला 

Source : News Nation Bureau

Chhath Diwali Special Train for Bihar diwali special train Chhath Special Train Diwali Special Trains Diwali special train will pass through festival special
      
      
Advertisment