logo-image

Voter Helpline App: शिकायत करने के साथ ही चुनाव के रिजल्ट भी जान सकते हैं

Voter Helpline App के जरिए मतदाता शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. वोटर हेल्पलाइन ऐप में एक यूनिवर्सल नंबर 1950 दिया गया है.

Updated on: 26 Jan 2022, 09:42 AM

highlights

  • वोटर हेल्पलाइन ऐप में एक यूनिवर्सल नंबर 1950 दिया गया है
  • गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

नई दिल्ली:

Voter Helpline App: भारत का निर्वाचन आयोग (Election Commission of India-ECI) मतदाताओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है. चुनाव आयोग (Election Commission News) मतदाताओं (Voters) को वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए मतदान (Voting) से जुड़ी शिकायत से लेकर चुनाव (Election) नतीजे तक को जाना जा सकता है. कोई भी व्यक्ति इस ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड (Voter Helpline App Download) कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब इतना मिलेगा महंगाई भत्ता

नया रजिस्ट्रेशन, अपडेट के लिए कर सकते हैं अप्लाई
मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए EPIC डालकर या बारकोड स्कैन कर मतदाता लिस्ट में पर्सनल डिटेल्स को सर्च करने की परमिशन देता है. मतदाता के द्वारा इस जानकारी को वोटर स्लिप के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए सेव किया जा सकता है. मतदाता इस जानकारी को कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी शेयर कर सकता है. नया वोटर रजिस्ट्रेशन या अपडेट कराने के लिए इस ऐप के जरिए अप्लाई किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए तयशुदा फॉर्म भरना होता है.  

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक क्लिक से जान सकेंगे चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों की पूरी जन्म कुंडली

शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं
Voter Helpline App के जरिए मतदाता शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. वोटर हेल्पलाइन ऐप में एक यूनिवर्सल नंबर 1950 दिया गया है. कॉल के जरिए शिकायत करने के लिए इस नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा उम्मीदवार की प्रोफाइल, एफिडेविट और दूसरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. Voter Helpline App को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.