logo-image

कोरोना काल से पहले की स्थिति में चलेंगी ट्रेनें, बढ़ा किराया भी होगा कम, देखें List

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए रेलवे अब अपने सामान्य परिचालन में वापस लौट रहा है.

Updated on: 12 Nov 2021, 11:46 PM

नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए रेलवे अब अपने सामान्य परिचालन में वापस लौट रहा है. इसको लेकर शुक्रवार देर शाम रेलवे मंत्रालय की तरफ़ से बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटाने, सिस्टम को पहले जैसा बनाने को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. कोरोना काल से पहले करीब 1700 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, कोरोना के समय इन सभी ट्रेनों को बंदकर दिया गया था और अब इन्हें दोबारा सामान्य स्थिति में वापस लाया जा रहा है. हालांकि, फैसले में ये साफ कहा गया है कि कोरोना संबंधित नियमों का पालन ज़रूरी होगा. साथ में जो भी प्रतिबंध लगाए गए उन्हें जारी रखा जाएगा, यानी अब से कुछ दिन में कोरोना से पहले की स्थिति बहाल होने जा रही है, जिससे रेलवे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने कसी कमर, जानें कैसे

रेलवे सामान्य स्थिति में आने के बाद स्पेशल किराया भी ख़त्म होगा

कोरोना काल में ट्रेनों के संचालन के लिए स्पेशल ट्रेन जो चलाई जा रही थीं, उनमें किराया भी सामान्य स्थिति से थोड़ा ज़्यादा था लेकिन अब स्पेशल ट्रेनें हटने से किराया भी सामान्य स्थिति वाला लागू होगा जैसा कोरोना से पहले लिया जाता था यानी किराए में कमी होगी जिससे कुछ राहत मिलेगी.

ऐसी कोच में कम्बल किट अभी नहीं

हालांकि, अभी पूरी तरह स्थिति में वापस लौटने में वक़्त लगेगा क्योंकि कोरोना प्रतिबंधों में ऐसी में सफर करने वालों को कम्बल किट नहीं दी जाएगी और खाना भी परोसा नहीं जाएगा इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. रेलवे ने सीआरआईएस को ज़रूरी दिशा निर्देश के आधार पर सॉफ्टवेयर में बदलाव के लिए कहा है यानी अब रेलवे न तो कोई चार्ज लेगा और न ही रिफंड करेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : सपा के पूर्व मंत्री के समर्थकों ने पूर्व विधायक और सपाइयों को ही धुना  

रेलवे ने लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले

  • रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल का दर्जा हटा दिया है. 
  • अब ट्रेनें कोविड से पहले की तरह सामान्य होंगी. 
  • किराया भी पहले की तरह होगा.
  • अब ट्रेनों में 0 नहीं लगेगा.
  • सेकेंड क्लास में कोविड के चलते अब भी रिज़र्वेशन ज़रूरी होगा. 
  • अभी सॉफ़्ट वेयर में चेंज होने में दो तीन दिन का समय लगेगा. 
  • अगले कुछ दिन में 1700 ट्रेनें पहले की तरह फिर चलने लगेंगी.