logo-image

खुशखबरी : 10 दिसंबर से ट्रेन का कम होगा किराया ! यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले

10 दिसंबर से लंबी दूरी तय करने वाली 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा लोग कर पाएंगे. लोगों के लिए यह एक राहत की बात है.

Updated on: 08 Dec 2021, 01:37 PM

New Delhi:

भारत में कोरोना की स्तिथि देखने के बाद अब ओमीक्रॉन जैसे वायरस से निपटने के लिए लोग तैयार हो रहे हैं. वहीं ये सब देख कर भारतीय रेल पहले की तरह पटरी पर लौटने का रास्ता बना रही है. बताते चलें कि कोविड-19 के दौरान रेलवे ने ट्रेनों में लगाए जाने वाले बिना रिजर्व्ड वाले डिब्बों को भी रिजर्व्ड कर  दिया था. लेकिन अब रेलवे ने अब इस व्यवस्था को खत्म करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबा सफर करने वाली ट्रेनों के लिए अब बिना रिजर्व्ड वाली सीटों की टिकट की बिक्री भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. जिससे यात्री टिकट खरीदकर अब जो डिब्बे रिजर्व्ड नहीं है उसमे भी यात्रा कर सकेंगे. 

यह भी पढे़ं- रेलवे ने यात्रियों से वसूले 100 करोड़ रुपए , सूची में आपका तो नहीं नाम

कम होगा किराया 

बता दें कि रेलवे के इस फैसले के बाद इस तरह के डिब्बों में यात्रा करना पहले से सस्ता हो जाएगा. कोरोना के दौरान ट्रेनों के डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले ही टिकट बुक करानी होती थी. ताकि उन्हें जगह मिल जाए. कोरोना काल में ट्रेनों का किराया भी ज़रुरत से दोगुना कर दिया गया था. लेकिन,अब ऐसा नहीं होगा. यात्रियों को कम किराया देकर अब अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने की अनुमति होगी. 

10 दिसंबर से होगा लागू 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर रेलवे ने कहा है कि 10 दिसंबर से लम्बा सफर तय करने वाली 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जाएगी. फैसले को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे इन ट्रेनों में पहले की तरह ही अनारक्षित डिब्बों की संख्या बधाई जाएगी. इसके साथ ही दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में भी संबंधित यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा बिना किसी रूकावट के कर पाएंगे. चलिए अब बताते हैं की किन ट्रेनों में आपको अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढे़ं- अब शादीशुदा लोगों को मिलेगी 10000 रुपए पेंशन, इस स्कीम के तहत करें अप्लाई

ट्रेनों के नाम - 

-हेमकुंट एक्सप्रेस
-देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
-जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस
-होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
-चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
-ऊंचाहर एक्सप्रेस
-अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
-दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
-बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी

-बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
-बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
-देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस
-देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
-दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस
-जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
-नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
-मोगा इंटरसिटी
-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
-वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस