Advertisment

Tomato Price Today: दिल्ली में 160 के पार टमाटर, इन सब्जियों ने भी बिगाड़ा बजट

Tomato Price Today: भारत में रोजमर्रा में खाई जाने वाली सब्जियों के भाव एक-एक कर तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. बाजार में टमाटर जहां 160 रुपए किलो के आंकड़े को पार कर गया है, वहीं दूसरी सब्जियों के भाव ने भी आम लोगों की कमर तोड़ दी है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Tomato Price Today

Tomato Price Today( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Tomato Price Today:  देश में आसमान छू रहे टमाटर के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में टमाटर 160 रुपए किलो से भी ऊपर बिक रहा है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो कल यानी मंगलवार को दिल्ली और मुंबई समेत कई बड़े शहरों में टमाटर का खुदरा रेट 160 रुपए किलो तक रिकॉर्ड किया गया. मार्केट विशेषज्ञों की मानें तो टमाटर के भाव में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और आने वाले कुछ दिनों में भाव 200 रुपए किलो तक पहुंच सकते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: देश के इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें रेट

टमाटर रुला रहा खून के आंसू

देश की राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. दिल्ली की सफल स्टोर में टमाटर 129 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. एक ग्राहक ने बताया, "आम आदमी को बहुत मुश्किल हो रहा है, हमने तो टमाटर खाना ही छोड़ दिया. कल मार्केट में गया था तो वहां पर टमाटर 160 रुपए था और यहां पर 129 रुपए है. सरकार को इस पर सोचना चाहिए।" वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.एक ग्राहक ने बताया, "सब्जियों की कीमत बहुत बढ़ गई है. यहां पर टमाटर 150 रुपए किलो चल रहा है लेकिन मजबूरी है तो सब सब्जी थोड़ा-थोड़ा ले रहे हैं."

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro: अब दिल्ली मेट्रो में शराब की इतनी बोतलें साथ ले जा सकेंगे यात्री, जानें क्या है नियम

टमाटर ही नहीं इन सब्जियों ने भी बिगाड़ा बजट

टमाटर के अलावा दूसरी सब्जियों की भी बात करें तो मार्केट में अदरक 100-120 रुपये से 250-350 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि हरी मिर्च का भाव 200 से 300 रुपये प्रति किलो (सामान्य 100 रुपये से अधिक) हो गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तक हरी मिर्च का भाव बाजार में 40 से 50 रुपए किलो था, लेकिन अब अचानक से कीमत दोगुनी हो गई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हरी मिर्च का थोक रेट 50 से 70 रुपए किलो है, जबकि इसका खुदरा मुल्या 80 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. चेन्नई में हरी मिर्च का रिकॉर्ड भाव देखा गया है, यहां मिर्च 200 रुपये किलो हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • देश में आसमान छू रहे टमाटर के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं
  • दिल्ली समेत कई शहरों में टमाटर 160 रुपए किलो से भी ऊपर बिक रहा है
  • दिल्ली-मुंबई समेत में टमाटर का खुदरा रेट 160 रुपए किलो तक रिकॉर्ड किया गया
tomato price in noida tomato price hike Tomato Price in UP Tomato Price In Delhi Tomato Price Hike News Tomato Price Update Tomato Price Hike Latest News Tomato Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment